अजमेर 22 अप्रेल। पृथ्वी दिवस के अवसर पर वन क्षेत्र में बिखरे कचरे तथा हानिकारक सामग्री को इकट्ठा कर नष्ट किया गया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री देशराज मेघवाल ने बताया कि 22 अप्रेल को पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में प्रातः 6ः15 बजे सोमलपुर नर्सरी से हैप्पी वैली रूठी रानी महल तक तारागढ वनखण्ड में आर.एम. स्कूल तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगंज के 150 छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय व्यक्तियों तथा स्टाफ सहित टेंकिंग एव ंभ्रमण किया गया। सभी ने वनक्षेत्र में फैली गंदगी, प्लास्टिक का कचरा एवं हानिकारकर सामग्री लगभग 100 किलो इकट्ठा की। इससे पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। पृथ्वी दिवस की थीम हमारे ग्रह में निवेश करे नर्सरी परिसर में पौधारोपण किया। पैंथरों से आमजन मं हो रही हलचल को लेकर स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि रेडियो एफएम के माध्यम से एक प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई। पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक श्री विजय एन, उप वन संरक्षक श्री सुनील चिद्री, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, डॉ. अतुल कुमार वर्मा, श्री जे.के. शर्मा, श्री अमित रावत, श्री यशवंत जादम तथा वनमण्डल के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।