आवासियों के लिए चार पहिया वातानुकुलित वाहन भामाशाहों के सहयोग से खरीदा जायेगा

अजमेर 23 अप्रेल। अजमेर प्रगति नगर कोटडा स्थित ताराचंद हुँदलदास खानचंदानी सेवा ट्रस्ट के श्री अमरापुर सेवा घर की साधारण सभा आयोजित की गई जिसमे सेवाघर से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर निर्णय पारित किये गये।
संस्था के अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि आवासियों के लिए एक चार पहिया वातानुकुलित वाहन आवासियों के भ्रमण व अपातकालीन सुविधाओं के लिए भामाशाहों के आर्थिक सहयोग से इसी माह खरीदा जायेगा। अमेरिका में रहने वाले एनआरआई से भी वाहन के लिए आर्थिक सहयोग का आश्वसन संरक्षक अमोलक खानचंदानी को प्राप्त हुआ है।
महासचिव हरी चन्दनानी ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि आवासियों के सेवा के लिए सभी ट्रस्टी व सदस्य महीने में चार दिन आवासियों व प्रशिक्षण केन्द्र में अपनी सेवाऐं देगे व आवश्यक सामग्री की खरीद पर भी विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया।
डाॅ. भरत छबलानी ने आवासियों की सम्पूर्ण स्वास्थ्य जांच कराने का सुझाव दिया व स्वयं अस्पतालों से कराने की जिम्मेदारी ली।
संस्था के शंकर बदलानी, सुनील खानचंदानी, जी.डी. वरदानी, गिरधर तेजवानी, दिनेश मुरझानी, जसवंत गनवानी, ओम प्रकाश हीरानंदानी, रमेश टिलवानी, हरीराम कोडवानी, रमेश मेघनी, ललित लौंगानी व सदस्य मौजूद थे।

शंकर बदलानी
सचिव
9251003143

error: Content is protected !!