केकडी 23 अप्रैल,
राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कुशासन के खिलाफ 25 अप्रेल को अजमेर में होने वाले जन-आक्रोश-महाघेराव में आमजन को जोड़ने हेतु भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना कर पूरे जिले में आमजन को आमंत्रण देने के लिए जनसम्पर्क रैली निकाली इसी क्रम में दोपहर बाद वे केकडी पहुंचे व नगर में *जनसम्पर्क करते हुए पीले चावल व पत्रक बांट कर नगरवासियों को महाघेराव में आने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भूतड़ा ने कहा कि राजस्थान में भय व अराजकता का वातावरण बना हुआ है महिलाए व बालिकाएं जयपुर सहित पूरे राज्य में कही पर भी सुरक्षित नहीं है, हत्या बलात्कार डकैती चोरी गोलीबारी रोजमर्रा की बात हो गई है। राजस्थान दलित व महिला अत्याचारों वअपराधों में कीर्तिमान स्थापित कर रहा है राजस्थान पुलिस का ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास व अपराधियों में डर आज उल्टा हो रहा है आम जनता भय के माहौल में जी रही है और अपराधी बेखौफ है, युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं इस सरकार के कार्यकाल में लगभग सभी भर्तियों के पेपर बेचने का गोरखधंधा आम हुआ है लेकिन सरकार मुफ्त-मुफ्त के नाम से लोगों को बरगलाने में लगी हुई है इन सभी विषयों से आमजन को अवगत कराने के लिए 25 अप्रैल को अजमेर में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में महाघेराव का कार्यक्रम रखा गया है।आज कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष अनिल राठी,भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण चौधरी,रिंकू कंवर व भैरू भाई गुर्जर, जिला मंत्री रामकिशन गुर्जर,प्रधान होनहार सिंह, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी,
युवा मोरच जिला प्रभारी सुभाष वर्मा,जिला संयोजक शक्ति सिंह रावत, विधानसभा संयोजक भागचंद चौधरी,सह संयोजक किशनलाल बेरवा, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा,रामेश्वर गोस्वामी,व कालूराम फौजी,भाजपा नेता गोविंद जेन, कृष्णानंद तिवाडी,महामंत्री रामबाबू सागरिया, अर्जुन सिंह शक्तावत, कमल सांखला कन्हैयालाल विजय,किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवर बुला, जिला मंत्री धनराज चौधरी, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष चेतन गोयर, महामंत्री धनराज नायक, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अर्जुन नलिया,जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमावत व हसराज चौधरी,महामन्त्री देववृत सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मुकेश कंवर, जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर, खेलकूद प्रकोष्ठ जिला संयोजक वीरभद्र सिंह,सोशल मीडिया जिला संयोजक महेश बोयत, शैक्षिक प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक जांगिड़, ओबीसी मोर्चा संयोजक विनोद गोठरवाल,महामंत्री बंटी माली,किसान मोर्चा कैलाश चौधरी,उपाध्यक्ष धनराज कच्छावा व महावीर साहू, दिनेश नागा, नरेंद्र पारीक,ललित चौधरी विनोद विजय महावीर सेन
पार्षद सुरेश साहू ,दशरथ साहू, छोटू लाल राव, घनश्याम वैष्णव,रामनिवास साहू सहित सेंकडो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।