केकडी 24 अप्रैल (पवन राठी)पालिका परिसर केकडी में महिला श्रमिक ने अपने दो वर्षीय मासूम को गेरेज में सुलाया और खुद काम करने लगी।
इसी दरम्यान एक अधिकारी की गाड़ी ने गेरेज में सोए मासूम को कुचल दिया जिससे उसकी तत्त्काल मौत हो गई।
मृतक मासूम को तत्त्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सको ने उसको मृत घोषित कर दिया।