लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा क्लब के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदम चंद जैन के सहयोग से अजमेर के स्लम एरिया गुलाब बाड़ी में रहने वाली बुजुर्ग महिला जिसे कान से बहुत कम सुनाई देता है को आधुनिक श्रवण यंत्र राजेंद्र कुमार जी ललित कुमार जी लोढ़ा ब्यावर/अहमदाबाद द्वारा भेंट किया गया
अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर ने बताया कि लायन अतुल पाटनी के संयोजन में बुजुर्ग महिला के कान में श्रवण यंत्र लगाते ही उसे साफ सुनाई देने लगा
लायन अतुल पाटनी ने बताया कि विगत दो वर्षो में लायन पदम चंद जैन के सहयोग द्वारा 10 जरूरतमंद को श्रवण यंत्र भेंट किए जा चुके है|
*मनीष पाटनी,सर्वोदय*