ब्यावर । शहर में सबकी सेवा, सबको प्यार के उद्देश्य से नवगठित महावीर इंटरनेशनल रॉयल की प्रेरणा से स्व. उत्तम चंद सखलेचा की पुण्य स्मृति में सुनील कुमार पंकज कुमार सखलेचा परिवार द्वारा बजारी गली में स्थित पंच पिपलेश्वर महादेव मंदिर में जनहितार्थ टीन शेड का निर्माण करवा कर मंदिर प्रबंधन को समर्पित किया गया।
संस्था के चेयरमैन वीर अशोक पालडेचा ने बताया कि संस्था अपने गठन से ही सेवा कार्य में अग्रणी रही हैं। जब संस्था को मंदिर प्रांगण में धूप एवं बारिश से बचाव हेतु टिन शेड की आवश्यकता की जानकारी हुई तो संस्था सदस्य वीर पंकज सखलेचा द्वारा टीन शेड निर्माण का दायित्व अपने ऊपर लेकर मंदिर में टीन शेड लगवाया गया।
सचिव वीर रूपेश कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर गवर्निंग काउंसिल सदस्य वीर धनपत श्रीश्रीमाल, ज़ोन कोषाध्यक्ष वीर महावीर बिनायकिया की गरिमामय उपस्थिति में टीन शेड का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम संयोजक वीर हेमेंद्र छाजेड़ एवं वीर मनोज रांका थे।
इस अवसर पर पंडित विजय, वीर अभिषेक नाहटा, वीर दिलीप बी. भण्डारी, वीर योगेन्द्र मेहता, वीर प्रदीप मकाना, वीर अमित बाबेल, वीर अमित मेहता, वीर नरेन्द्र गेलड़ा, वीर गौतम रांका, वीर मुकेश गांग, वीर image0.jpegश्रेणिक बिनायकिया, वीर राहुल बाबेल, वीर बाबूलाल आच्छा, वीर दिलीप दक, वीर जितेन्द्र धारीवाल, वीर राजकुमार पहाड़िया, वीर रवि बोहरा, वीर ज्ञानचंद कोठारी, वीर दीपचंद कोठारी आदि उपस्थित रहे।
गवर्निंग काउंसिल सदस्य वीर धनपत श्रीश्रीमाल ने महावीर इंटरनेशनल रॉयल के सेवा कार्यो की प्रशंसा करते हुए सबको प्यार सबकी सेवा के उद्देश्य से प्राणिमात्र की सेवा में सक्रिय रूप से कार्य करते रहने का मार्गदर्शन दिया। उन्होंने केंद्र के सभी सदस्यों की सक्रियता के लिए बधाई एवं साधुवाद प्रकट किया।