द स्मार्ट अजमेरियन का सामाजिक सरोकार

पक्षियों के लिए लगाए मिटटी के परिंडे
____________________
अजमेर ! 24/4/22 ! सोमवार ! भीषण गर्मी मे पक्षिंयो को हो रही परेशानी को देखते हुए द स्मार्ट अजमेरियन ने पक्षिंयो के लिए दान-पानी की व्यवस्था का सेवा कार्य करने का बीडा उठाया है ! मनीष सेन बताया कि इस क्रम मे गुरूवार को राजा साईकिल स्थित रेलवे उधान मे पक्षिंयो के लिए अलग अलग जगह पर दाना- पानी के लिए मिट्टी की परिंडे लगाये गये ! संस्था के अध्यक्ष सोना धनवानी ने बताया कि भीषण गर्मी के समय मे इन बेजुबान पशु – पक्षिंयो की सेवा करना हर आम नागरिक को अपना कर्तव्य मानकर करना चाहिए इससे जीव रक्षा तो होती ही है साथ ही हम प्रकृति की भी रक्षा करते है द स्मार्ट अजमेरन संस्था हर वर्ष इस गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए दान-पानी की व्यवस्था करती रही है साथ ही लोगो को इस विषय मे जगरूक करती है व प्रोत्साहन के लिए निशुल्क परिदों का वितरण भी क्या जाता है ताकि इस भीषण गर्मी मे लोग अपने घरो की छतों पर व आसपास दान- पानी के लिए मिट्टी के परिंडे रखने के लिए आगे आये ! इस अवसर पर सोना धनवानी,गिरिश आसनी,मनीष सेन, दिनेश के शर्मा, हरिराम कोढवानो, विनोद आसनानी,भरत, हरीश लखयानी ,राजगीर सिह रावत,युवराज सिंह रावत,आदित्य रावत मौजूद थे

error: Content is protected !!