व्यापारी वर्ग को विधानसभा चुनाव में टिकट देने की मांग

सभी राजनैतिक पार्टियों को भेजा ईमेल
अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि आज स्थानीय होटल एंबेसी में महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता की अगुवाई में राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी और अजमेर शहर व्यापार महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई जिसमें राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी और अजमेर के सभी व्यापार संगठन के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए जिन्होंने एकमत होते हुए बयान जारी किया कि आने वाले चुनाव में व्यापारी अपने प्रतिनिधि विधानसभा में भेजेगा। राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष किशोर कुमार टाक ने बताया कि समस्त राजनैतिक पार्टियों से पुरजोर मांग करेंगे कि स्थानीय व्यापारी को आगामी विधानसभा चुनाव का टिकट दिया जाए। यदि ऐसा होता है तो व्यापारी एकजुट होकर उसको विधानसभा चुनाव जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि अरबों रुपए सरकार को व्यापारी के माध्यम से जीएसटी द्वारा प्राप्त होते हैं और देश के विकास में व्यापारियों द्वारा दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता जिसके कारण यदि पार्टियों द्वारा व्यापारी की उपेक्षा की जाती है तो व्यापारी राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़के विधानसभा में पहुंचेगा ऐसा दृढ़ निश्चय आज सभी व्यापारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए किया। महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने बताया कि यदि राष्ट्रीय व्यापारी पार्टी का प्रत्याशी चुनाव जीतना है तो सबसे पहले ऑनलाइन व्यापार से मुक्ति दिलाने में, 60 वर्ष से अधिक के व्यापारियों के लिए पेंशन कानून बनाने, सभी प्रकार के ऋण माफ कराने, 2000 यूनिट फ्री बिजली, स्टाम्प ड्यूटी में राहत, सभी प्रकार के व्यापारिक विज्ञापनों टैक्स मुक्त कराने के संबंध में विधानसभा में व्यापारियों के हित में चर्चा करेगा। अध्यक्ष किशन गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उम्मीदवार का चयन संबंधित विधानसभा के सभी व्यापारमंडल के सदस्य की सहमति से होगा और चुनाव का प्रचार भी व्यापारियों की स्वयं की दुकानों से किया जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस में किशोर कुमार टाक, सुरेश केदावत, धर्मेश जैन, अजमेर शहर बिल्डिंग मटेरियल एसोसिएशन अध्यक्ष महेश चौहान, नरेंद्र सिंह छाबड़ा, प्रवीण जैन, कमल गंगवाल, सीए विकास अग्रवाल, हेमराज खरोलिया, सुरेश चारभुजा, संपत कोठरी, गिरीश लालवानी, बालेश गोहिल, राजीव जैन निराला, जरनैल सिंह, गुलशन भाटिया, हेमराज सिसोदिया, राजकुमार गर्ग, मुकुल जैन, करण कुमार टाक आदि शामिल रहे।
सीए विकास अग्रवाल,
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!