अजमेर 09 जून। चारण साहित्य शोध संस्थान, माकड़वाली रोड अजमेर के स्थापना दिवस 09 जून के उपलक्ष्य में आयोजित ‘चारण साहित्य समारोह-2023’ का आगाज दिनांक 09 जून 2023 को हुआ। जिसमें संस्थान परिसर में स्थित सप्तदेवियों के मंदिर ‘भक्ति-धाम’ में जोत आरती के पश्चात भक्ति संध्या का आयोजन रखा गया।
भक्ति संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक श्री हनुमान जी सारस्वत एवं श्री तुलछा जी राव द्वारा भावपूर्ण प्रस्तुति दी गयीद्यतबले पर संगत जगमाल जी ने दी। साथ ही ‘चारण को जानो’ प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन सांय सात बजे से नौ बजे तक किया गया। जिसमें चारण साहित्य, संस्कृति एवं परंपरा से संबंधित प्रश्नों का समावेश किया गया। भक्ति संध्या में संस्थान अध्यक्ष श्री भंवर सिंह जी चारण, श्री ओंकार सिंह जी लखावत, डॉ. सरोज लखावत, श्री मदन दान सिंह जी, रघुनाथ सिंह, वीरेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह, चत्तर सिंह, घनश्याम सिंह, रामेश्वर सिंह, शिवदान, कैलाश दान, बलदेव चारण सहित समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मुख्य कार्यक्रम चारण साहित्य समारोह-2023 दिनांक 11 जून को प्रातः 10 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रथम सत्र में आजादी के अमृत महोत्सव-महर्षि दयानंद सरस्वती का स्वातंत्र्य संग्राम में योगदान और मार्गदर्शन व चारण कवियों कविराजा श्री श्यामलदास जी, श्री कृष्ण सिंह जी बारहठ, मनीषी श्री समर्थ दान जी, श्री उमर दान जी लालस एवं श्री फतहकरण जी उज्ज्वल आदि का योगदान विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया जाएगा। द्वितीय सत्र में चारण साहित्य पर शोध, लेखन व निर्देशन करने वाले विद्वानों का अभिनंदन किया जाएगा।
डॉ.सरोज लखावत
7597949418