मोदी के नेतृत्व में भारत बन रहा है विश्वगुरु – देवनानी

केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर अजमेर उत्तर विधायक ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

वासुदेव देवनानी
अजमेर, 9 जून. अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. सभी देश भारत से दोस्ती करना चाहते हैं. भारत विश्वगुरु बन रहा है. देश विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. देश आर्थिक. सामाजिक, आध्यात्मिक और शैक्षणिक रूप से नए सोपान तय कर रहा है।
पूर्व शिक्षा मंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने पर आज अजमेर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बन रहा है। आज अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और अरब देशों में भारत से दोस्ती करने की होड़ है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। इन नौ सालों में भारत दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण शक्ति बन कर उभरा है। भारत विश्वगुरु बन रहा है।
देवनानी ने कहा कि आजादी के 70 वर्ष के बाद भी देश पक्के घर से वंचित मोदी सरकार ने 3 करोड़ 60 लाख से ज्यादा परिवार को पक्का मकान देने का काम किया । स्वच्छ भारत मिशन के तहत 11 करोड़ 70 लाख घरो में शौचालया कि निर्माण किया गया , शौचालय जैसी मूलभुत सुविधाऐे मिली। राजस्थान में 88 लाख 20 हजार 478 शौचालयों का निर्माण हुआ। जल जीवन मिशन के तहत 6 करोड़ 65 लाख परिवारों को नल से जल मिलना शुरू हुआ । राजस्थान को मोदी सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत भारत सरकार ने 27 हजार करोड़ रूप्ए दिए है। राजस्थान सरकार में नल कनेक्शन जेजेएम मिशन की शुरूआत में राजस्थान मे नल कनेक्शन 11 प्रतिशत के आसपास थे, जो बढकर अभी 39 प्रतिशत है। उन्होने कहा कि यह राजस्थान सरकार की लापरवाही का नतिजा है इतने कम कनेक्शन हुए है जबकि देश में नल कनेक्शन 16 प्रतिशत से बढकर 63 प्रतिशत हुआ ।
देवनानी ने कहा कि जब पुरा विशव कोरोना महामारी त्रस्त था उस कठिन समय में कोरोना महामारी कि लड़ाई में भारत सरकार के प्रबंधन का लोहा पूरी दुनिया ने माना । मोदी सरकार ने 6 महिने में दो स्वदेशी टीके विकसित किए। देश में सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया 200 करोड़ लोगो निःशुल्क डोज लगवाई । राजस्थान में 11 करोड़ से अधिक डोज दी गई । कोरोना महामारी में 80 करोड़ लोगो को मार्च 2020 तक मुफ्त राशन देना शुरू किया । राजस्थान में 4 करोड़ लोगो को निःशुल्क् राशन देने का काम किया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी 12 करोड़ किसानों के खाते में प्रतिवर्ष 6000 रूपये डालने का काम किया। राजस्थान के भी 77 लाख 18 हजार किसानों को इसका लाभ मिल रहा है।
बेलगाम अपराधी-मदहोश सरकार
प्रदेश में प्रतिदिन घट रही दर्दनाक घटनाएं शांतिप्रिय प्रदेश को आतंकित कर रही है। 4.5 साल में 7 हजार ज्यादा निर्दोष नागरिकों की हत्याएं हो चुकी है। 27 हजार से ज्यादा बेटियों के साथ दुष्कर्म और 1 लाख 65 हजार से ज्यादा महिलाओं के साथ अत्याचार के मुकदमे दर्ज हो चुके है।
कांग्रेस की नीयत में खोट-युवाओं के भविष्य पर चोट
देवनानी ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा बेराजगारी राजस्थान में नम्बर वन पर है। राजस्थान में 20.67 लाख बेरोजगार ग्रेजुएट है। राजस्थान में आंकड़ो के अनुसार बेरोजगारों कि संख्या लगभग 65 लाख है। आज राजस्थान में 18 पेपर लीक हो चुके हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य आज भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में है।
आतंकवाद और देशद्रोहियों को मुंहतोड़ जवाब
मोदी के नेतृत्व में अब कोई भी देश की तरफ आँख उठा कर नहीं देख सकता है. सर्जीकल स्ट्राइक के जरिये पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। चीन को भी करारा जवाब दिया गया है। अब आतंकवादी देश में कहीं पर भी सर नहीं उठा पा रहे हैं। आतंकवाद और देशद्रोही ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
देश की धार्मिक व आध्यात्मिक उन्नति
मोदी के नेतृत्व में देश आज आध्यात्मिक व् धार्मिक उन्नति के भी शिखर पर है. देश में काशी विश्वनाथ व् महाकाल कॉरिडोर बने है. देश की आस्था के सर्वोच्च केंद्र के रूप में अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. चारधाम यात्रा के मार्गों को सुगम किया गया है. इसी तरह आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त हुआ है।

देश की शिक्षा के नए सोपान
मोदी के नेतृत्व में देश में नयी शिक्षा नीति लागू हो गई है. देश का बच्चा अब देश के गौरव और शानदार आधुनिक शिक्षा के साथ आगे बढ़ रहा है. शिक्षा में देशी पढ़ाई के साथ ही विश्वस्तरीय आधुनिक शिक्षा का भी समावेश किया गया है।
भ्रष्टाचार पर लगाम
मोदी के शासन में देश में र्भ्ष्टाचार पर लगाम लगी है. किसी भी स्तर पर र्भ्ष्टाचारियों के हौसलें पस्त हैं. देश में डिजिटल लेन देन बढ़ने से पारदर्शिता बढ़ी है। करोड़ों लोगों के जनधन खाते खुलवाए गए हैं। कांग्रेसराज में जनता र्भ्ष्टाचार से परेशान थी। कांग्रेस ने टूजी, थ्री जी और अन्य घोटालों के जरिए आमजन की गाढ़े पसीने की कमाई को लूटा। मोदीजी ने सत्ता में आते ही र्भ्ष्टाचार पर सख्ती की।
अब देश के अपने प्रतीक
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने देश में गुलामी की मानसिकता को पनपाया. ज्यादातर भवन, मार्गों और महत्वपूर्ण जगहों के नाम मुगल या अंग्रेजों के नाम पर थे। मोदीजी ने देश के अपने गौरवशाली प्रतीक, व्यक्ति और स्थानों के नाम पर नामकरण किया। देश अब स्वयं के गौरव को महसूस कर रहा है।
स्वच्छता
देवनानी ने कहा कि देश की बड़ी आबादी गंदगी में जीने को विवश थी। स्वच्छ भारत अभियान में 11 करोड़ 70 लाख घरों में शौचालय बनवाए गए। अजमेर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 1 करोड़ 82 लाख परिवारों के घरों में शौचालय निर्माण कराया गया है।
महिलाओं को धुंए के अभिशाप से मुक्ति
उन्होंने कहा कि देश में करोड़ों उज्ज्वला कनेक्शन दिए गए. उज्ज्वला योजना के तहत जिले में हजारों परिवारों को गैस कनेक्शन मिले हैं। महिलाओं को धुंए के अभिशाप से मुक्ति मिली है।
उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिले के गांवों में हजारों परिवारों को घर घर जल कनेक्शन दिए जा रहे हैं। महिलाओं को अब पेयजल के लिए दूर कुँए या सार्वजनिक नलों पर नहीं जाना पड़ेगा। इसी तरह देश की शान वन्दे भारत ट्रेन की अजमेर से शुरुआत की गई है।

देवनानी ने कहा कि इसी तरह किशनगढ़ में कर्मचारी राज्य बीमा निगम का अस्पताल, कोरोनाकाल में जिले के लाखों लोगों का त्वरित गति से वैक्सीनेशन, जिले में कई नई ट्रेनों का ठहराव, डैडिकेटेड फ्रेट कोरोडोर तथा कोरोनकाल में प्रधानमंत्री फंड से जिले को 130 वेंटिलेटर देकर अजमेर के लाखों लोगों को लाभान्वित किया गया है. अजमेर को स्मार्ट सिटी योजना के तहत 2000 करोड़ रूपए की सौगात दी गई है. इसी तरह अमृत योजना में 186 करोड़ रूपए के काम करवाए जाएंगे।

देवनानी ने दो वार्डो में 07 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्यो का किया शुभारम्भ
अजमेर, 9 जून। पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को सड़क निर्माण कार्यो का विधिवत शुभारंभ किया। विधायक कोष से होने वाले दोनों निर्माण कार्यों पर करीब 07 लाख रूपए की लागत आएगी।
देवनानी ने वार्ड 04 में वीर लोकाशाह कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया, जिस पर चार लाख रूपए की लागत आएगी। देवनानी ने बताया कि कॉलोनी में सड़क के क्षतिग्रत होने के कारण कॉलोनिवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। कॉलोनिवासियों की समस्याओं को देखकर उनके विधायक कोष से राशि की अभिशंषा कर यह निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इस मौके पर पार्षद ज्ञानचंद सारस्वत, विजय साहू, सीताराम शर्मा, सुरेश चारभुजा, माणकचंद सिसोदिया, रोहित देवड़ा, विमल शर्मा, दिनेश गुर्जर, मनीष लोढ़ा, गौरीशंकर, अरूण पोखरणा, हुकमीचंद, आदि मौजूद रहे।
इसी प्रकार देवनानी ने वार्ड 14 खारी कुंई स्थित जस्सूमल हलवाई के पास सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया, जिस पर तीन लाख रूपए की लागत आएगी। देवनानी ने बताया की इस मार्ग पर सड़क निर्माण नही होने से व्यापारियों एवं आने वाले राहगीरों को आने-जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। इनकी समस्याओं को देखकर विधायक कोष यह राशि स्वीकृत कर सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष प्रकाश बंसल, पार्षद हेमलता बंसल, सुरेश गोयल, प्रकाश बंसल, पंकज शैली, बिशन सिंह सांखला, राजेश जैन, राजवीर कुमावत, प्रेम गर्ग आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!