अजयमेरु लेडीज़ सोशल सोसाइटी 14 को रक्तदान

अजमेर, 9 जून । अजयमेरू लेडीज़ सोशल सोसायटी एवं ब्लड बैंक के तत्वावधान मे विश्व रक्तदान दिवस 14 जून को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
सोसायटी की अध्यक्ष दिशा प्रकाश किशनानी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर मे प्रत्येक रक्तदाता को नाश्ता, जूस व कॉफी पिलाई जायेगी। रक्तदाता का फ्रूट एवं सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा। प्रत्येक रक्तदाता की खून की जाँच निःशुल्क की जायेगी साथ ही हीमोग्लाबीन व रक्त ग्रुप बताया जायेगा।
सोसायटी की सचिव नंदिता रवि चौहान ने बताया कि सोसायटी की सदस्यों के साथ अपने रिश्तेदारों, मित्रों को भी इसमें जोड़ा गया है। जिससे रक्तकोश में रक्त की कभी कमी नहीं रहे। आमजन से भी अपील कि है कि जो भी रक्तदान करना चाहता है, वह 9460177707 पर अपना नाम दर्ज करवा सकते है या 14 जून को प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक ब्लड बैंक, जेएलएन हॉस्पिटल में आकर रक्तदान कर सकते है।

दिशा प्रकाश किशनानी

error: Content is protected !!