संकल्प पूर्ण सद्भावना यात्रा कल जहाजपुर पहुंचेगी 450 किलोमीटर का सफर पूरा किया

परम पूज्य आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री 108 संकल्प सागर जी महाराज एवं मुनि श्री 108 सद्भाव सागर जी महाराज 10 जून को जहाजपुर में मंगल प्रवेश करेंगे
भोपाल से प्रारंभ हुई संकल्प पूर्ण सद्भावना यात्रा का जहाजपुर में प्रातः काल 8:00 बजे प्रवेश होगा श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि इस आयोजन हेतु अजमेर दिगंबर जैन समाज से 71 सदस्यों का दल जहाजपुर जाएगा सभी सदस्य प्रात काल मुनि श्री की आहार चर्या में भाग लेंगे

विदित है कि मुनि श्री संकल्प सागर एवं सद्भाव सागर जी महाराज का चातुर्मास अजमेर की पावन धरा पर होने जा रहा है जहाजपुर से अजमेर की दूरी डेढ़ सौ किलोमीटर और शेष है भोपाल से अजमेर की दूरी 600 किलोमीटर करीबन है दोनों मुनि श्री पिछले 1 महीने से पैदल विहार करते हुए अजमेर की ओर बढ़ रहे हैं

error: Content is protected !!