अजमेर, 10 जून। पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने आज वार्ड 80 में सड़क व नाली निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। विधायक कोष से होने वाले निर्माण कार्य पर करीब 07 लाख रूपए की लागत आएगी।
देवनानी ने बताया कि वार्ड 80 में मंजुला सिसोदिया वाली गली में लक्ष्मण चौधरी जी के मकान तक सी.सी. सडक व नाली निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया, जिस पर सात लाख रूपए की लागत आएगी। देवनानी ने बताया कि वार्डवासियों द्वारा काफी समय से सड़क व नाली निर्माण की मांग हो रही थी। वार्डवासियों की मांग को देखते हुऐ विधायक कोष से 07 लाख की अभिशंषा कर यहां पर सड़क व नाली निर्माण कार्य शुरू करवाया जा रहा है।
देवनानी का वार्डवासियों द्वारा साफा व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। निर्माण कार्य के शुभारम्भ के दौरान वार्डवासियों द्वारा वार्ड में अन्य दो स्थानों पर क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण करवाने का भी आग्रह किया। देवनानी ने शीघ्र ही उन क्षतिग्रस्त सड़को के निर्माण का भी क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया। इस दौरान पार्षद धर्मेन्द्र चौहान, आशीष शर्मा, पण्डित दिव्यप्रकाश शर्मा, मंजूला सिसोदिया, औंकार सिंह, रतनसिंह, प्रदीप जांगीड, जितेन्द्र मेघवाल, स्वरूप कंवर, कमला देवी, रामदेव चौधरी आदि भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।