अजमेर. 12 जून भारतीय इतिहास संकलन व महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय सिन्धु शोध केन्द्र, के तत्वावधान में सिंधुपति महाराजा दाहरसेन के 1311वां बलिदान दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन रखा गया है। जिसका विषय अखण्ड भारत के प्रहरी महाराजा दाहरसेन रखा गया है जो दिनांक 14 जून 2023 को सायं 05 बजे दाहरसेन स्मारक, हरिभाउ उपाध्याय नगर, अजमेर पर होगा।
संगोष्ठी के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ओंकार सिंह लखावत, अध्यक्षता प्रोफेसर एम.एम. रंगा, मुख्य वक्ता डॉ. अरविंद पारीक, वक्ता डॉ. हरीश बेरी, श्री जितेन्द्र जोशी, श्रीमती सरिता गौतम सहायक आचार्य अलग-अलग विषयों पर अपने विचार प्रकट करेंगे।
इस कार्यक्रम में नगर निगम अजमेर, अजमेर विकास प्राधिकरण व महाराजा दाहरसेन समारोह समिति का सहयोग रहेंगे।
जितेन्द्र जोशी
86196 18782