निजी स्कूल संचालकों द्वारा राठौड़ के समर्थन में चुनाव प्रचार पहले दिन ही रहा विफल – देवनानी

– राठौड़ को अजमेर मैं कांग्रेस के कार्यकर्ता मिल नही रहे इसलिए बाहर से लोग बुलाए जा रहे है – देवनानी
– अजमेर में कार्यक्रम किया स्थानीय निजी स्कूल वाले भी नही पहुंचे- देवनानी
– सैंकड़ों कार्यकर्ता आने वाले थे , यह दावा किया गया लेकिन संख्या में 80 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए

वासुदेव देवनानी
अजमेर, 12 जून। पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि निजी स्कूल संचालकों द्वारा राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ के समर्थन में चुनाव प्रचार किए जाने का कार्यक्रम पहले दिन ही विफल हो गया। देवनानी ने कहा कि धर्मेंद्र राठौड़ का 4 साल से सता रहते हुऐ, उनको अजमेर की जनता की याद कभी नही आई, जब चार साल तक सता का सुख भोगने के बाद अब चुनावी साल है और राठौड़ अजमेर से चुनाव लड़ना चाहते है। उन्होंने कहा की धर्मेंद्र राठौड़ को अजमेर में कांग्रेस कार्यकर्ता मिल नही रहे इसलिए बाहर से निजी स्कूल संचालकों पर दबाव बना कर लोग बुलाए जा रहे। राठौड़ और उनके सहयोगियों द्वारा दावा किया जा रहा था की सैंकड़ों कार्यकर्ता अजमेर पहुंचेंगे लेकिन यह दावा विफल साबित हुआ। देवनानी ने कहा की मुश्किल से 80 लोग ही पहुंचे वो भी सभी बाहरी थे ।
देवनानी में प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धर्मेंद्र राठौड़ के समर्थन में निजी स्कूल संचालको द्वारा अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में व्यापक चुनाव प्रचार रायशुमारी एवं सर्वे को हास्यास्पद बताया है। प्राईवेट स्कूल की समस्या चार सालों से ज्यों कि त्यां बनी हुई है। चार साल में कांगेस सरकार द्वारा प्राईवेट स्कूल को प्रताड़ित किया जा रहा है।
देवनानी ने कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनाव का अभी आगाज भी नहीं हुआ है और ना ही राठौड़ को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया गया है। लेकिन राठौड़ की अति महत्वाकांक्षा के चलते निजी स्कूल संचालकों से प्राइवेट तौर से प्राइवेट व्यक्तियों से इस तरह का सर्वे कराने से स्पष्ट हो गया है कि अजमेर में कांग्रेस का संगठन धरातल पर शुन्य हो गया है।
देवनानी ने कहा कि अशोक गहलोत एवं सचिन पायलट के आपसी विवाद के कारण 3 वर्षें से संगठन नहीं हैं और प्राइवेट व्व्यक्तियों से सर्वे कराया जा रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तन्ज करते हुए कहा कि आप मांगते मांगते थक जाओगे लेकिन मैं देते देते नहीं थकूंगा। कांग्रेस के कार्यकर्ता पिछले साढे 4 साल से राजनीतिक नियुक्ति मांग रहे हैं और अशोक गहलोत मौन है इससे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटा है। जिसके आगामी विधानसभा चुनाव में घातक परिणाम होंगे ।
उन्होंने कहा कि निगम अध्यक्ष राठौड़ कांग्रेस में गुटबाजी फैला रहे हैं और कांग्रेस की कब्र खोदकर सरकार रिपीट होने का दावा कर रहे हैं।
देवनानी ने बताया कि निगम अध्यक्ष राठौड़ निजी स्कूल संचालकों को रेवड़ी का झांसा देकर दुरुपयोग कर रहे हैं उनका यह षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा। टीम धर्मेंद्र राठौड़ टी-शर्ट पहनकर अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में घूम रही है उन्हे उत्तर विधानसभा क्षेत्र की जनता सर्वे में सहयोग नहीं कर रही है । सर्वे टीम को वार्ड की जनता ने खाली हाथ लौटाया।

error: Content is protected !!