श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर की सर्वोदय कॉलोनी इकाई के तत्वावधान में
स्वर्गीय श्री जितेन्द्र कुमार जी छाबड़ा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर शास्त्री नगर स्थित दृष्टिहीन बालिकाओं का आवासीय विद्यालय लाडली घर में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने वाली 34 बालिकाओं के लिए श्रीमती कनक जैन, रौनक,
शैफाली ,दीपिका,अनिमेष और श्वेता नितिन, अग्रिमा निशिता नित्या आदि के सहयोग से 34 ओढ़ने की चद्दर एवम बेड शीट भेंट की गई
श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि राष्ट्रीय संत एवम लाडली घर के संरक्षक श्री कृष्णानंद जी महाराज के मुख्य आथित्य में सेवा देते हुए महासमिति सदस्याओं ने सभी बालिकाओं की कुशल क्षेम पूछी एवम विद्यालय प्रशासन से बालिकाओं के कार्य में आने वाली मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के लिए पूर्ति की बात कही
अंत में श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया
इस अवसर पर सुषमा पाटनी
रेणु पाटनी,बर्षा बड़जात्य
अनिता जैन आदि मौजूद रही|
* मनीष पाटनी,व्यस्थापक मंत्री,श्री दिगंबर जैन महासेमीति,अजमेर*