ब्यावर। पावनधरा धर्मनगरी ब्यावर में पांच माह तक चातुर्मासिक धर्मगंगा प्रवाहित होने वाली है। धर्म की गंगा प्रवाहित करने के लिए दिवाकर सम्प्रदाय के पूज्य गुरुदेव, सख्त संयमधारी, स्पष्टवक्ता धर्ममुनि जी म.सा. की सुशिष्या प्रवचन प्रभाविका साध्वी धैर्यप्रभा जी म. सा., धृति प्रभा जी म.सा., धीरप्रभा जी म.सा., धार्मिक प्रभा जी म.सा. आदि ठाणा का चातुर्मास गांधी आराधना भवन में होने वाला है।
श्री जैन दिवाकर जैन संघ के अध्यक्ष देवराज लोढ़ा ने बताया कि इस वर्ष पांच माह का वर्षावास होगा। यह ब्यावर का सौभाग्य हैं कि महासतियाँ जी का चातुर्मास ब्यावर को प्राप्त हुआ हैं। संघ के तत्वावधान में होने वाले जप-तप-भक्ति आधारित भव्य चातुर्मास का आयोजन हो इसके लिए संघ, महिला मण्डल, युवा मण्डल, बहु मण्डल व्यापक स्तर पर तैयारियां कर रहा है। मंत्री हेमन्त बाबेल ने बताया कि चातुर्मास के लिए बिजयनगर से ब्यावर की दिशा में बढ़ रहे महासतियाँ जी विहार यात्रा के तहत 14 जून को मोयना गांव से विहार कर खरवा पहुंच गए।
युवा संघ अध्यक्ष दीपक बाफना ने बताया कि युवा संघ के नेतृत्व में श्रावक-श्राविकाओं ने विहार सेवा का लाभ लिया। चातुर्मास के दौरान जिनशासन की भावना के अनुरूप जप, तप, भक्ति से ओतप्रोत विभिन्न आयोजन होेंगे। चातुर्मास में अधिकाधिक युवाओं को धर्म की राह से जोड़ने के लिए भी प्रेरणा प्रदान की जा रही है।
महिला मंडल की अध्यक्षा सुशीला लोढ़ा के अनुसार महिला मण्डल और बहू मण्डल भी चातुर्मासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए समर्पित भाव से तैयारियों में जुटा हुआ है।
विहार सेवा में हेमंत बाबेल, दिलीप बाबेल, दीपक बाफना, राजेश छल्लानी, सुनील संचेती, दीपक बोहरा, रूपेश कोठारी, अजय लोढ़ा, सुनील लोढ़ा, रिखब लोढ़ा, ऋषभ पीपाड़ा, शुभम गुगलिया, तुषार पीपाड़ा, लक्की, मोक्ष, खुशबू छल्लानी, रुचि गादीया, राजकुमारी बोहरा, निशि, स्वाति आदि सदस्यों ने सेवा दी।
हेमन्त बाबेल
महामंत्री
जैन दिवाकर संघ ब्यावर
+91 98291 25976