अजमेर 07 जुलाई। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को पुष्कर मेला मैदान पहुंच कर चल रही शिव महापुराण कथा में धर्म लाभ हासिल किया और अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा को माला और शॉल पहनाकर आशीर्वाद लिया। देवनानी ने सुखसागर नामक धार्मिक साहित्य की एक प्रति भी भेंट की जिसमे पुराणों का सारांश उल्लेखित है। प्रदीप मिश्रा से संक्षिप्त वार्तालाप में देवनानी ने कहा की जगत पिता ब्रह्मा की नगरी में आकर सावन मास में शिव महापुराण कथा वाचन से पूरा अजमेर अभिभूत हुआ है और लाखों लोग कथा वाचन के जरिए धर्म लाभ कमा रहे है और इसी तरह से उनका मार्गदर्शन लगातार मिलता रहे जिससे लोगो का सनातन संस्कृति से जुड़ाव और ज्यादा मजबूत हो।
देवनानी के साथ पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष शिवस्वरूप महर्षि, पूर्व अध्यक्ष, कमल पाठक, वरिष्ठ भाजपा नेता सीताराम शर्मा, सुनील राजावत, अरुण वैष्णव आदि सहभागी बने ।