आज दिनांक 10 जुलाई 2023 – अजमेर दक्षिण की भाजपा विधायिका श्रीमती अनिता भदेल द्वारा राजस्थान के यषस्वी माननीय मुख्यमंत्री अषोक जी गहलोत को अपषब्द व अमर्यादित भाषा का उपयोग करने पर डॉ. सुनील लारा व समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घारे निंदा की है।
यह जानकारी देते हुए राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ. सुनील लारा ने बताया कि अजमेर दक्षिण की भाजपा विधायिका श्रीमती अनीता भदेल वार्ड 41 बिहारीगंज पुलिया रेाड के उद्घाटन समारोह में आई तथा सम्बोधन में बेवजह राजस्थान के यषस्वी मुख्यमंत्री अषोक गहलोत को अंधा, बेकारा व अन्य अर्यादित भाषा का उपयोग किया गया जो कि निन्दनीय है इसकी समस्त कांग्रेसजन भत्सर्ना करते हैै। जिस तरह से गहलोत सरकार द्वारा पिछले 5 सालो में कई जनकल्याकारी योजनाऐं चलाई गई जिसमें समस्त राजस्थान वासियों ने इन योजनाओं को भरपूर लाभ प्राप्त किया। श्रीमती अनिता भदेल के चार बार विधायक होने के बावजूद भी दक्षिण क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण हाल ही में हुई बरसात है जिससे पूरा दक्षिण क्षेत्र जलमग्न हो गया। सभी घरो में पानी भर गया है और दूसरी तरफ माननीय मुख्यमंत्री द्वारा हर क्षेत्र में विकास कार्य हेतु फण्ड दिया जा रहा है इसी की बौखलाहट से परेषान होकर दक्षिण विधायिका द्वारा इन अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा भाजपा व कांग्रेस में कोई भेद ना करते हुए हर विधानसभा में विकास का पिटारा खोला है जो उनके जनता के प्रति विष्वास को दर्षाता है।
लारा ने बताया कि चार बार विधायिका बनना व एक महिला होकर राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए ऐसे शब्दो का प्रयोग करना अषोभनिय है। भदेल को उक्त किये बयानो के लिए क्षमा मांगनी चाहिये अन्यथा कांग्रेस भदेल के खिलाफ विरोध प्रदर्षन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रषासन की होगी।
डा. सुनील लारा
सदस्य