व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त विधार्थियो कों रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे है बुधवार कों आईसेक्ट स्किल्स ट्रेनिंग द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरानी मंडी अजमेर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमे जिले के लगभग 120 व्यावसायिक शिक्षा से जुड़े हुए छात्र छात्राओं ने लगभग 10 कम्पनीयों ने भाग लिया जिसमे कई छात्रों कों मौक़े पर आफर लेटर भी दिया गया। रोजगार मेले में ADPC कार्यालय के APC नवीन सोनी, प्रोग्राम ऑफिसर निहाल सांखला, प्रधानाचार्य कविता अजवानी, आईसेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष सेन एवं संदीप शर्मा की देख रेख में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर व्यावसायिक प्रशिक्षक आर एन रावत दीपक वैष्णव तरुण जादम कौशल बलदेव सिंह सुरैया अख्तर आदि उपस्थित रहे।