– जलदाय दफ्तर के बाहर महिलाओं और विधायक ने फोड़े मटके, दिया धरना
अजमेर 12 जुलाई। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा की बीसलपुर बांध में पर्याप्त पानी होने के बावजूद अजमेर शहर में जल वितरण की गड़बड़ाई स्तिथि को लेकर जलदाय विभाग बिलकुल भी गंभीर नहीं है। पानी की समस्या को लेकर बुधवार को गंज क्षेत्र के बाशिंदों ने विधायक देवनानी और पार्षद सुभाष जाटव की अगुवाई में महावीर सर्कल स्तिथ जलदाय विभाग के नगर खंड प्रथम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। पानी की समस्या को लेकर अक्रोशित महिलाओं और जनप्रतिनिधियों ने कार्यालय के बाहर मटके फोड़ और अपने गुस्से का इजहार किया। विधायक वासुदेव देवनानी भी मौके पर एक्सईएन के दफ्तर में नही मिलने पर प्रदर्शन कर रहे लोगो के साथ धरने पर बैठ गए। विधायक देवनानी ने विभाग पर जलापूर्ति करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा की जल वितरण में भेदभाव किया जा रहा है। देवनानी ने कहा की कमला बावड़ी,रैगर बस्ती, कोली बस्ती,गंज,नया बाजार,नला बाजार क्षेत्र,नगीना बाग मैं 72 से 96 घंटे मैं भी इन जगह पर पर्याप्त सप्लाई नहीं हो रही है । देवनानी ने कहा की घसेटी बाजार इलाके में छह महीने से लाइन नही जोड़ी गई हैं। कई जगह लीकेज है जिसकी शिकायत करने के बाद भी सुधार नही किया गया।
देवनानी के साथ धरने पर पार्षद सुभाष जाटव, राजू साहू, अशोक मुद्गल, जिला मंत्री राजेश शर्मा और लवलेश बंसल आदि भाजपा कार्यकर्ता और वार्ड वासी मौजूद रहे ।
विधायक देवनानी ने पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर डॉ भारती दीक्षित से मुलाकात की और उन्हें शहर में अव्यवस्थित रूप से हो रही जलापूर्ति सहित विभिन्न समस्याओं के बारे मे बताया और समाधान करने के लिए कहा। साथ ही देवनानी ने बारिश मे उखड़ चुकी सड़को की बदहाली से भी कलेक्टर को अवगत कराया और तुरंत पेचवर्क करवाने के लिए कहा। साथ ही सिवरेज की समस्या और मैन होल्स के कई जगह टूटे फूटे पड़े होने पर कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका जताते हुए इसके लिए अविलंब कार्यवाही करने के लिए कहा। देवनानी ने आनासागर झील से आ रही दुर्गंध को लेकर और आनासागर की पाल पर एकत्रित हुए कचरा और बह कर आई हुई मिट्टी को हटाया जाए और कलेक्टर से इसका स्थाई समाधान करने के लिए भी कहा ।
देवनानी ने फायसागर रोड स्थित डिफेंस कॉलोनी, दादा विहार, गोटा कॉलोनी आदि जलभराव कॉलोनी का भी दौरा किया ।