परीक्षार्थियों के रोल नम्बर बोर्ड की वेबसाईट पर

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकण्डरी, वरिष्ठ उपाध्याय और प्रवेशिका परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के रोल नम्बर बोर्ड की वेबसाईट http://rajeduboard.nic.in पर उपलब्ध करा दिये गये है। परीक्षार्थी को अपना रोल नम्बर जानने के लिए बोर्ड की बेवसाईट के रोल नम्बर (एग्जाम-2013) के लिंक पर क्लिक कर सर्वप्रथम परीक्षा का चयन करना होगा। तत्पश्चात् जिला, स्वंय का नाम और माता-पिता का नाम दर्ज करना होगा। इसके पश्चात् स्क्रीन पर परीक्षार्थी का रोल नम्बर, परीक्षार्थी का नाम, उसके माता-पिता का नाम, परीक्षार्थी हेतु चयनित विषय, की सूचना स्वतः प्रदर्शित होगी। विद्यालय कोड दर्ज कर उस विद्यालय के बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत सभी विद्यालयों के नामंाक और अन्य सूचनाएॅं प्राप्त की जा सकती है। यदि परीक्षार्थी को अपने नाम, माता-पिता के नाम अथवा विषयों में कोई त्रुटि नजर आती है तो नियमित परीक्षार्थी संस्था प्रधान के माध्यम से और स्वंयपाठी जहां से उसने आवेदन पत्र भरा है उस संस्था प्रधान के प्रधान के माध्यम से बोर्ड को सूचित कर सकता है। स्वंयपाठी परीक्षार्थी त्रुटि सुधार के लिए सीधे बोर्ड को भी सूचित कर सकते है।
बोर्ड के सचिव मिरजू राम शर्मा ने बताया कि बोर्ड की वर्ष 2013 की सीनियर सैकण्डरी की परीक्षा में कुल 7,89,814 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये है। इस परीक्षा के लिये कुल 7,56,623 परीक्षार्थी नियमित और 33,191 परीक्षार्थी स्वंयपाठी के रूप में पंजीकृत किये गये है। इनमें 2,89,104 बालिकाऐं और 5,00,710 बालक है।
-राजेन्द्र गुप्ता, सहायक निदेशक
जनसम्पर्क

94 thoughts on “परीक्षार्थियों के रोल नम्बर बोर्ड की वेबसाईट पर”

  1. झूम कुमारी का रोल नम्बर और B.S.T.C.परिक्षा कहा होगी

  2. झूम कुमारी का रोल नम्बर और B.S.T.C.परिक्षा कहा होगी

    • B.S.T.C परिक्षा का सेन्टर कहा होगा 2016

  3. झूम कुमारी का रोल नम्बर और B.S.T.C.परिक्षा सेन्टर कहा होगा

  4. दसवी का रिजर्लेट आवे तब मेसेज कर देना gmailपर रोल न, 1431818 राजस्थान बाडमेर 344001

  5. 8 वी का रिजल्ट घोषित कब होगा

  6. 8 वी का रिजल्ट घोषित होगा जब मेसेज कर देना

  7. 8 वी का रिजल्ट घोषित होगा जब मेसेज कर देना
    0155739

  8. कक्षा 8 वि में ग्रैड सिस्टम हे क्या 2017-18 की मै

Comments are closed.

error: Content is protected !!