स्वतंत्रता संग्राम में बलिदानी सिन्ध के सपूत रूपलो कोल्ही के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी
अजमेर 22 अगस्त। सिंधुपति महाराजा दाहरसेन की 1354 वी जयंती व स्वतंत्रता संग्राम में बलिदानी सिन्ध के सपूत रूपलो कोल्ही के बलिदान दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन हरिभाउ उपाध्याय विस्तार स्थित दाहरसेन स्मारक पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर समरोह के मुख्य वक्ता शिक्षाविद प्रोफेसर मनोज बहरवाल ने इस अवसर पर कहा कि रूपलो कोल्ही विराट व्यक्तिव के धनी थे, इस तरह की संगोष्ठी के माध्यम से समाज की छुपी प्रतिभाओं को सही पहचान मिलती है। रूपलो कोल्ही के राष्ट्रभक्ति के संस्कार अपने परिवार से प्राप्त कर अंग्रेजो के खिलाफ जीवन भर संघर्ष करते रहे। राष्ट्र की रक्षा हेतु उन्होनें कभी भी अंग्रेजो के प्रभोलनों के आगे घुटने नहीं टेकें। आठ हजार अनुयाईयों के साथ अंग्रेजो के खिलाफ लडते हुए शहीद हुए। उन्होनें कहा कि विभिन्न समाज मिलकर शोध के माध्यम से समाज की छुपी प्रतिभाओं को उजागर करे।
इस अवसर पर शिक्षाविद् प्रोफेसर मधुमोहन रंगा ने कहा कि 1843 में अंग्रेजों के अधिपत्य को खत्म करने हेतु रूपलो कोल्ही ने संघर्ष किया, उनका जीवन देशभक्ति और वीरता से ओतप्रोत रहा, जिसमें अनुयाई अंग्रेजो के खिलाफ लड़ने को तैयार हुए।
अध्यक्षता सुधार सभा, अजमेर के संरक्षक ईश्वर ठारानी ने कहा कि रूपलो कोल्ही का जीवन सीबीएसई पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए, उनके बारें में आने वाली पीढ़िया इससे लाभान्वित होगी। इससे पूर्व अहमदाबाद से संगोष्ठी में उपस्थित हुए रूपलो कोल्ही के परिवार के दामाद किशोर ठाकुर ने कहा कि हम सनातनी है और इस बात पर हम गौरान्वित है। वक्ता के रूप में वरिष्ठ समाज सेवक के नारायण सिंह राठौड, संरक्षक कोली समाज सामूहिक विवाह समिति के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा विचार रखे एवं जिलाध्यक्ष कोली समाज के लेखराज राजोरिया ने सभी का धन्यवाद दिया
इस अवसर पर अहमदाबाद से रूपलो कोली के परिवार के दामाद किशोर ठाकुर, पूर्व जिला शहर अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाडा, भैरू गुर्जर, भगवान कलवानी, जी.डी वरिन्दानी, जय प्रकाश मंघानी, किशन केवलानी, जयकिशन लख्यानी, नरेन्द्र बसरानी, हरीकिशन टेकचंदानी, ईश्वर ठारानी, प्रमु ठारानी, गोपाल माखीजानी, श्री लक्ष्मी ठाकुर, कमलेश शर्मा, श्री विनीत लोहिया, रमेश एच. लखवानी, दिनेश वासवानी, लेखराज राजोरिया, बी.एस.ज्योतियाना, नारायण सिंह राठौड़, मनोज महरवाल, देवी सिंह, भूपेन्द्र कुमार, कालूराम, हेमराज, हरजीत कुमार, कविता, इन्दुु, सुरेश कुमार उपस्थित थे एवं मुख्य वक्ता के रूप में मनोज कुमार, मधुर मोहन रंगा थे। संगोष्ठी की अध्यक्षता ईश्वर ठारानी ने की। संगोष्ठी के प्रारंभ में स्वागत भाषण समारोह समिति के कंवल प्रकाश किशनानी ने दिया। मंच संचालन महेन्द्र कुमार तीर्थानी ने किया।
जयंती समारोह सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन विकास व समारोह समिति के साथ नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, पर्यटन विभाग, भारतीय सिन्धु सभा, सिन्धु साहित्य एवं इतिहास शोध संस्थान अजमेर, अखिल भारतीय कोली समाज, अजमेर, भारतीय इतिहास संकलन समिति का सहयोग रहता है।
कल के कार्यक्रम: महाराजा दाहरसेन के जीवन पर ऑनलाइन प्रश्नोतरी दिनांक 23 अगस्त 2023 को कार्यक्रम सायं 04.30 बजे सोशल मिडिया के प्लेट फार्म पर आयोजित की जाएगी जिसे भारतीय इतिहास संकल्न व समारोह समिति द्वारा आयोजित की जाएगी।
समन्वयक,
9829070059/9413135031