कोटड़ा स्थित शुभदा संस्था में आज कार्यक्रम के चौथे दिन और नवरात्र के पांचवे दिन स्कंदमाता की आराधना करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में राजकीय माध्यमिक विद्यालय कोटड़ा के बच्चों व इंचार्ज अंजीत सिंह और व्यवसायी राजकुमार जोषी, व्यवसायी शंकरदास सोनी, बिषनी सोनी, चादँनी सोनी, समाज सेवी प्रतिभा गर्ग, अजय सोढ़ी भी शामिल हुऐ जिनके साथ मिलकर सभी बच्चों ने माता की पूजा कर आरती की और प्रसाद का भोग लगाया गया।
शुभदा स्पेषल के दिंव्याग बच्चों ने राजकीय माध्यमिक बच्चों के साथ गरबा डांस कर अपनी डांस कला का प्रदर्षन सभी के सामने प्रस्तुत किया। कुछ बच्चों ने गरबे के गानों पर तो कुछ बच्चें मारवाड़ी गानो पर थिरके जिसमें शुभदा सदस्य के कुछ अध्यापिकाओं ने भी इनका सहयोग किया। कार्यक्रम में सावन अग्रवाल का विषेष योगदान रहा।
इसके साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व सेन ने बताया की कल शुभदा स्पेशल वर्ल्ड में नवरात्रो में छठ के अवसर पर ‘‘निशक्त की शक्ति पूजा’’ की जाएगी। जिसमें अन्तर्गत नौ विशेष बालिकाओं को आसन पर बैठाकर ‘‘विशेष की शक्ति’’ माने जाने वाली इन विशेष बालिकाओं (कन्याओं) की नौ देवी के रूप में माता के नौ रूपों की पूजा अर्चना की जाएगी।
इस कार्यक्रम में विशेष बच्चों का हौंसला एवं उत्साह बढने हेतु अजमेर के विभिन्न क्लब, समाज सेवी, संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्यगण, स्कूलों के बच्चे एवं अध्यापकगण एवं शहर के प्रतिष्ठित गणमान्य जन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
शुभदा की सहसंस्थापिका साधना सेन ने आए हुए सभी अथितियों का का धन्यवाद दिया तथा सभी बच्चों को प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में संस्था परिवार के सुप्रभा, हितेष, रेखा, मंनषा, विमल, पिंटू, सपना, अंजलि, ज्योति, विनिता, पिंकी ने सहयोग किया।