हरि ओम कॉलोनी विकास समिति व नव दुर्गा मण्डल के अध्यक्ष सागर मीणा के नेतृत्व में 21 शनिवार को 101 आसनों पर गरबा पांडाल में है हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाएगा
अजमेर 20 अक्टूबर 2023 चन्द्रवरदाई नगर स्थित हरि ओम कॉलोनी विकास समिति पंजीकृत के क्षेत्र में समिति के नवगदुर्गा मण्डल के तत्वावधान में आगामी रामनवमी 23 अक्टूबर तक प्रतिदिन समस्त आयुवर्ग के लिए अनेक प्रतियोगिताओ का आयोजन और प्रतिदिन विजेताओ को मौके पर ही पुरूस्कृत करके सम्मानित व पुरूस्कृत किया जा रहा है।हरि ओम कॉलोनी विकास समिति के सचिव एवं नव दुर्गा मण्डल के अध्यक्ष सागर मीणा ने बताया कि नौ दिवसीय कार्यक्रम में प्रतियोगता में भाग लेते हुए अनेक प्रतियोगियो ने गमला सजाओ प्रतियोगिता अनेक प्रकाश के आकृषक गमले सजाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।इस अवसर पर बच्चों के लिए दीपक सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओ को हाथों-हाथ पुरूस्कृत किया गया।आज डांडिया सजाओ व गुजराती व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता,सप्तमी के अवसर पर दोपहर 04 बजे से 06 बजे तक माताजी का कीर्तन,सोलह ऋंगार प्रतियोगिता,मातारानी की चौकी,रविवार को मिठाई,नमकीन बनाओ,देश भक्ति ड्रेस थीम एवं माताजी जी का छप्पन भोग,नौ दिवसीय कार्यक्रम के अन्तिम दिन सोमवार 23 अक्टूबर को महिला पुरूषो के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता,गरबा ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।महाआरती अध्यक्ष सागर मीणा ने करते हुए देश दुनिया के समस्त लोगो एवं जीवो के के कल्याण और क्षेत्र के विकास की प्रार्थना की।रात्रि सात बजे मातारानी की आरती,रात्रि 08 बजे से 08.30 छोटे बच्चे के लिए गरबा रास,08.30 बजे से 09 बजे तक बडी बालिकाआंे व महिलाओ के लिए,09.00 से 09.30 बजे तक बडे बालको के लिए गरबा रास 09.30 से 10 बजे तक महिला पुरूषो बडो के लिए सामूहिक गरबा रास का आयोजन एवं रात्रि में 10 बजे महाआरती का आयोजन किया जाता है।वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी और हरि ओम कॉलोनी के मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने बताया कि हरि ओ कॉलोनी एक आदर्श कॉलोनी है जो कि कालोनी के विकास में निरन्तर प्रयासरत है।