प्रकाशेवर महादेव मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना के साथ महा आरती का आयोजन

अजमेर 08 मार्च। स्वामी कॉम्पलेक्स परिसर में स्थित प्रकाशेवर महादेव मंदिर में शिवरात्रि के पावन पर पूजा अर्चना शिव की आराधना महा आरती की गई।
कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि मंदिर में भजन व महाआरती के साथ मंदिर के पूजारी द्वारका प्रसाद ने पूजा अर्चना कराकर शिव परिवार को भोग लगाकर सभी को प्रसाद वितरण किया।
इस अवसर कॉम्लेक्स दुकानादारों सहित प्रियंका, गायत्री, गौरांग, निवृत सहित दीलिप चंदनानी, महेश भोजवानी नरेन्द्र देवनानी, नितेश, प्रकाश, आदर्श गुर्जर, केशव नाथ, विष्णु अवतार भार्गव आदि उपस्थित थे।
कंवल प्रकाश किशनानी
9829070059

error: Content is protected !!