आज महिलाएं करेंगी भक्ति बि और दिखाएंगी शक्ति बि

अजमेर, 12 अप्रैल 2024
सिन्धी लेडिज क्लब अजमेर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव ‘‘भक्ति बि ए शक्ति बि’ धूमधाम से मनाने जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस बार भी जवाहर रंगमंच बुक कराया गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव की ट्रेनिंग एवं आचार संहिता की वजह से बुकिंग रद्द कर दी गई, इस वजह से अब यह कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज के भीमराव अंबेडकर ऑडिटोरियम में सम्पन्न होगा।
दिशा प्रकाश किशनानी ने बताया कि यह अध्यात्म वर्ष होने की वजह से इसे ‘भक्ति’ का नाम दिया गया है। इसमें क्लब की महिलाओं ने अपने-अपने आराध्य को साधने की एक छोटी सी कोशिश की है। सिन्धी समाज की महिलाएं फैशन में सबसे आगे रहती हैं, इसलिए ‘शक्ति’ में क्लब की 30 से 70 वर्ष की सदस्यों को अलग-अलग आयु वर्ग के अनुसार सिन्धी समाज के पोषाकों (परिधानों) में रैम्प वॉक करवाया जायेगा।
कुसुम आर्य ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर समाज एवं दूसरे समाज में बहुत उत्सुकता है। क्लब की 100 में 50 सदस्य इस आयोजन में भाग ले रही है, शेष सदस्य कार्यक्रम में एन्ट्री व्यवस्था, स्वागत व्यवस्था, जल व्यवस्था, जलपान व्यवस्था इत्यादि का मैनेजमेन्ट सम्भालेंगी। लगभग टिकट्स बुक हो चुके है।
दिशा ने बताया कि पिछले 45 दिनों से इस कार्यक्रम की प्रतिदिन प्रेक्टिस चल रही है, सभी सदस्यों ने उत्साह के साथ इस प्रेक्टिस में भरपूर सहयोग दिया है, मुझे आशा है कि जो सोचा है उससे भी बेहतर रिजल्ट सामने आयेगा।
साथ ही सभी से अपील भी की है कि स्थान परिवर्तन का ध्यान रखें, टिकट पर जवाहर रंगमंच है, जबकी मेडिकल कॉलेज सभागार में आना है। पहले आओ पहले पाओ आधार पर सभी को 5 बजे तक अपनी सीट रिजर्व कर लेनी है।

दिशा प्रकाश किशनानी
अध्यक्ष
सिन्धी लेडिज क्लब, अजमेर
मो.9460177707

error: Content is protected !!