ब्यावर। महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर द्वारा महावीर इंटरनेशनल के स्वर्ण जयंती वर्ष को अधिक से अधिक सेवा कार्यों के साथ बनाने के लिये अपने सदस्यों को अपने विशिष्ट आयोजन को सेवा कार्य के साथ करने की लिए प्रेरित करती हैं। इसी कड़ी में संस्था सदस्य राहुल सविता बाबेल द्वारा अपनी सुपुत्री राजवी का प्रथम जन्मदिवस ब्यावर कृषि मंडी के आस पास जीवनयापन करने वाले जरूरत मन्द लोगो को भोजन करवाकर मनाया गया। संस्था कोषाध्यक्ष अभिषेक नाहटा द्वारा बाबेल परिवार की प्रशंसा करते हुए बताया कि अत्यंत ही गौरव का विषय है कि महावीर इंटरनेशनल का 50 वा वर्ष गतिमान हैं। यह संस्था एवं सभी सदस्य मानव एवं जीव सेवा के प्रति पूर्ण रूपेण समर्पित हैं। जहाँ हम सभी सदस्य अपने सभी खुशी के समय भी सेवा कार्य करने में पीछे नही रहते हैं।
इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र बाबेल, तारा बाबेल, रितेश, अनिता, राहुल, सविता, पुलकित, प्रत्यक्ष बाबेल परिवार के साथ अभिषेक नाहटा, अशोक पालडेचा, दिलीप दक, योगेंद्र मेहता, नरेंद्र सुराणा, प्रतीक खटोड़, सुमित श्रीश्रीमाल, अमित बाबेल, दिनेश तातेड़, बाबूलाल आच्छा, कमल पगारिया, महेश खत्री, धीरज जैन, ईश्वर साहू आदि संस्था सदस्य उपस्थित थे।