दिनांक 05.07.2024 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में दिनांक 04.07.2024 को जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्व. राजेन्द्र भट्ट पंचायत प्रसार अधिकारी (सहायक विकास अधिकारी) पंचायत समिति जवाजा की राजकीय सेवा में कार्यरत रहते हुये दिनांक 03.04.2024 को मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रित पुत्री सुश्री रवीना भट्ट को कनिष्ठ सहायक के पद हेतु पात्र पाये जाने के कारण राजस्थान मृतक सरकारी कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति नियम 1996 एवं पंचायती राज नियम 1996 के नियम 277 के प्रावधानानुसार कनिष्ठ सहायक के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया, जिला परिषद अजमेर के पंचायतीराज प्रकोष्ठ में पदस्थापित कार्मिक जितेन्द्र सिंह रावत, सहायक कर्मचारी की सेवायें 2 वर्ष के परिवीक्षाकाल में संतोषप्रद पूर्ण होने के कारण राजकीय सेवा में स्थाईकरण करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती के अन्तर्गत तृतीय श्रेणी अध्यापकों के 2 वर्ष के परिविक्षाकाल अवधि पूर्ण होने पर 39 अध्यापकों का सेवा में स्थाईकरण के प्रस्ताव का अनुमोदन, प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल-1 के सामान्य षिक्षा व विषेष षिक्षा के पदों हेतु राज्य से बाहरी डिग्री की जांच एवं शैक्षणिक योग्यता के सत्यापन पश्चात् 1 अभ्यर्थी की कराई गई काउन्सलिंग का अनुमोदन किया गया एवं नियुक्ति/पदस्थापन की कार्यवाही किये जाने का निर्णय सर्वसम्मिति से लिया गया, उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल-2 के सामान्य षिक्षा व विषेष षिक्षा (विभिन्न विषय) के पदों हेतु राज्य से बाहरी डिग्री की जांच, शैक्षणिक योग्यता एवं भूतपूर्व सैनिक, खेल प्रमाण पत्र के सत्यापन पश्चात् 6 अभ्यर्थियों की कराई गई काउन्सलिंग का अनुमोदन किया गया एवं नियुक्ति/पदस्थापन की कार्यवाही किये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
बैठक में अध्यक्षा सहित श्री अभिषेक खन्ना मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, सुश्री ज्योति ककवानी अति. कलक्टर (द्वितीय) (प्रतिनिधि जिला कलक्टर अजमेर), तथा श्री अनिल कुमारी जोषी, जिला षिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक षिक्षा अजमेर उपस्थित रहंे।
दीपक कादीया
7737597589