अजमेर के घंटाघर के समीप हो सकती है बड़ी दुर्घटना

अजमेर 09 जुलाई। क्लॉक टॉवर व्यापारिक संघ ने आज प्रशासन को एक बहुत बड़ी दुर्घटना होने की ओर ध्यान आकर्षित किया। रेल्वे स्टेशन के सामने घंटाघर के समीप एक बहुत बड़ी दीवार जिसकी ऊंचाई 15 से 20 फुट उसमें कई बड़ी दरारें आ गई है, यह दरारें एक बहुत बड़े हादसे की ओर इशारा कर रही है।
क्लॉक टॉवर व्यापारिक संघ के अध्यक्ष मोती जेठानी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल्वे स्टेशन से मदार और दरगाह की ओर जाने वाले इस मार्ग से रोजना हजारों जायरीन व आम नागरिक का उपयोग करते है, यह दीवार पिछले कई वर्ष पुरानी है, मरम्मत के नाम पर करोना काल में भी इसकी मरम्मत की गई थी, परन्तु अब जर्जर स्थिति में है।
यदि इस दीवार को तुरन्त नहीं हटाया गया तो इस बरसात में कोई बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती है, शासन प्रशासन के कई अधिकारियों इस ओर मौखिक रूप से बताया गया परन्तु इस ओर जनप्रतिनिधि, अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहा है व एक दूसरे विभाग को जिम्मेदार ठहरा कर पल्ला झाड़ लेते है, हमारी आपके माध्यम से शासन व प्रशासन की नींद जगाना चाहते है कोई बड़ा हादसा या जनहानि होती है तो उसके जिम्मेदारी एक दूसरे पर टाली जायेगी। इस दीवार को तुरन्त ध्वस्त कर पुनः निर्माण कराया जाना आवश्यक है।
मोती जेठानी
9829007667

error: Content is protected !!