15 से 22 जुलाई तक किया जाएगा तृतीय विचारित सूची में सम्मिलित 1539 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन
अजमेर, 8 जुलाई। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के तहत 3 जुलाई 2024 से 5 जुलाई 2024 तक जारी की गई 6 विषयों की अतिरिक्त विचारित सूचियों में सम्मिलित 1539 अभ्यर्थियों की पात्रता जांच काउंसलिंग के माध्यम से 15 से 22 जुलाई 2024 तक आयोग कार्यालय में निर्धारित कार्यक्रमानुसार की जाएगी। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग सचिव ने बताया कि पूर्व में उक्त परीक्षा के अभ्यर्थियों की पात्रता जांच दिनांक 5 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। इसमें अधिक संख्या में अभ्यर्थियों के अनुपस्थित रहने के कारण परीक्षा के विभिन्न 6 विषयों की अतिरिक्त विचारित सूचियां 22 अप्रेल से 25 अप्रेल 2024 तक जारी कर 13 मई से 17 मई 2024 तक पात्रता जांच का आयोजन किया गया था। इसमें भी अधिक संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित रहने के कारण विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, संस्कृत तथा अंग्रेजी विषय की तृतीय विचारित सूचियां जारी की गई थी।
समयबद्ध सीमा में भर्ती प्रक्रिया संपन्न करने के संबंध में मंगलवार को उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन
अजमेर, 8 जुलाई। प्रक्रियाधीन भर्ती परीक्षाओं को समयबद्ध सीमा में करने एवं भर्ती परीक्षाओं को त्वरित रूप से निर्धारित किए जाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के निर्देशों के क्रम में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन 9 जुलाई 2024 को प्रमुख शासन सचिव (कार्मिक विभाग) की अध्यक्षता में किया जाएगा। बैठक में राजस्थान लोक सेवा आयोग तथा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव भी भाग लेंगे।
आयोग सचिव ने बताया कि बैठक में राजस्थान लोक सेवा आयोग तथा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आगामी वर्ष में आयोजित की जाने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तिथियों, उनसे संबंधित परीक्षार्थियों, अन्य हितधारकों एवं अन्य भर्ती संस्थाओं की परीक्षाओं की क्लेशिंग पर विचार कर परीक्षाओं को यथासंभव शीघ्र करवाने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।