भगवान महावीर के जयकारों से गूंज उठा महोत्सव

बड़ा धड़ा पंचायत के तत्वाधान में चल रहे दो दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव आज विश्व शांति महायज्ञ के साथ पूर्ण हुआ मुनि श्री अनुपम सागर जी महाराज मुनि श्री यतींद्र सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में विश्व शांति महायज्ञ प्रातकाल नसिया जी में हुआ विश्व शांति महायज्ञ के पश्चात उपनयन संस्कार भी पूर्ण हुए

बड़ा धड़ा पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी मंत्री मनीष सेठी ने बताया कि नसिया जी से प्रातः काल 10:00 बजे भगवान महावीर स्वामी को रथ में विराजमान कर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान मुनि श्री अनुपम सागर जी महाराज मुनि श्री यतींद्र सागर जी महाराज साथ थे

छतरी की नवीन वेदी में भव्यता के साथ श्री जी को विराजमान किया गया
श्रीजी को विराजमान करने का सौभाग्य विशाल बड़जात्या मनोज पाटनी अनिल गादिया अरुण सेठी अंबिका गादिया अशोक बड़जात्या अतुल गंगवाल प्रवीण जैन आदि परिवारों ने की

भगवान महावीर स्वामी के प्रथम अभिषेक करने का सौभाग्य अरुण सेठी दक्ष सेठी परिवार को मिला भगवान महावीर स्वामी के प्रथम शांति धारा करने का सौभाग्य अंजना जी विकास जी विशाल जी बड़जात्या परिवार को मिला

भगवान को उच्च आसन मिला हमें भी ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे हमें उच्चता प्राप्त हो अनुपम सागर जी महाराज ने कहा कि जीवन बहुत छोटा है महानतम कार्य कर कर छोटे से जीवन को बड़ा बनाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए

आयोजन में बसंत सेठी अनिल गदिया मनीष गदिया प्रकाश पाटनी सुनील बड़जात्या जे के जैन
मिश्रीलाल गदिया सुनील डिलवारी आदि मौजूद थे

मुनि अनुपम सागर जी महाराज ने किया केकड़ी की और मंगल विहार

शाम को 4:30 बजे मुनि श्री अनुपम सागर जी महाराज ने मुनि श्री यतींद्र सागर जी महाराज ने केकड़ी के लिए मंगल विहार किया सैकड़ो श्रद्धालुओं ने श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त कि

error: Content is protected !!