मोहर्रम चांद की तारीख 07 को हिजरी 1444 शाम 6:00 बजे हुसैनी वेल फेयर सोसाइटी मोहम्मद रफीक के परिवार की ओर से मेहंदी पेश की गयी। जुलूस की शक्ल में पीर बाबा की मजार केसरगंज स्थित हामिद भाई मंसूरी के यहां से दिग्गी बाजार पीरों का चौक,इमामबाड़ा,लंगर खाना गली होते हुए दरगाह शरीफ तक पहुंच कर मेहंदी को बड़े ताजिए शरीफ पर पेश किया गया। मेहंदी के जुलूस को ढोल नगाड़ों,बैंड बाजे के साथ भारी जुलूस के रूप में निकाला गया। मेहंदी के जुलूस में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष सौरभ यादव आरिफ हुसैन एवं हुसैनी वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष जनाब मोहम्मद रफीक की दास्तारबंदी की गई।दस्तारबंदी नसरुद्दीन एवं अब्दुल सत्तार के द्वारा की गयी।जुलूस में हामिद मंसूरी,दिलावर,बशीर,वाहिद,जाहिद,आमीन,आसीन,मोहम्मद शफीक,मोहम्मद जावेद,मोहम्मद सलमान,मोहम्मद परवेज,रशीद मंसूरी,अब्दुल,समीर मंसूरी,रेहान मंसूरी आदि मौजूद रहे।