सुशील बाकलीवाल को श्री दिगम्बर जैन बीसपंथ अजमेरी आम्नाय पंचायत बडा धडा, अजमेर की सदस्यता से आजीवन निष्का सन

दिनांक 25-07-2024 को सायं 8.00 बजे श्री दिगम्बर जैन बीसपंथ अजमेरी आम्नाय पंचायत बडा धडा, अजमेर की असाधारण सभा छतरियां मंदिर, वैशाली नगर स्थित सभागार में श्री प्रदीप कुमार पाटनी की अध्यक्षता में हुई जिसमें सुशील बाकलीवाल द्वारा पंचायत के खिलाफ किये गये दुष्प्रचार व अवैधानिक कार्यों के लिये सर्वसम्मति से अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए सुशील बाकलीवाल को सदस्यता से आजीवन निष्कासित किया गया। प्रदीप पाटनी ने बताया कि इनके खिलाफ विगत 2-7-15, 8-2-16, 30-8-19, 8-11-22 में भी इनके खिलाफ निन्दा प्रस्ताव व निष्कासन के लिये कार्यकारिणी की मिटिंग में चर्चा हुई थी एवं उनके निष्कासन की सहमति भी बनी थी परन्तु हर बार मैंने सदस्यों को इस बात के लिये मनाया था कि यदि भविष्य में संस्था विरूद्ध करेंगे तो निष्कासित कर देंगे, अभी तो रहने दो। लेकिन बार-बार उनकी गलतियों पर पर्दा डालने का ही यह दुष्परिणाम रहा कि इस बार उन्होंने पंचायत, पदाधिकारियों एवं मुझे भी बदनाम करने का कुत्सित प्रयास किया जो क्षम्य नहीं है।

मनीष सेठी मंत्री मो. 9829129220 प्रदीप पाटनी अध्यक्ष मो. 9414002974

error: Content is protected !!