श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह के संदर्भ में समाज की बैठक-11 अगस्त को

अजमेर 08 अगस्त। श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह आयोजन के संदर्भ में सिंधी समाज से जुड़ी विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं की बैठक रविवार दिनांक 11 अगस्त 2024 सायं 5 बजे स्थान रसोई बैक्वेट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स, कचहरी रोड पर रखी गई है। यह आयोजन ताराचंद हंुदलदास खानचंदानी सेवा संस्था (श्री अमरापुर सेवा घर), सिंधी समाज महासमिति, सांई बाबा मंदिर अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
संस्था अध्यक्ष व संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह के लिए सिन्धी समाज के पंचायतें क्षेत्रीय संस्थाएं, समाजिक व धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर आगे की कार्य विभाजन, समितियों का गठन व प्रचार सामग्री का विमोचन किया जाएगा।
सह संयोजक व महासचिव हरी चंदनानी ने बताया कि पंजीयन का कार्य अमरापुर सेवा घर, प्रगति नगर, मो. 9251003143, 8824913577, स्वामी कॉम्पलेक्स, तृतीय तल, मो. 9829070059, हरी चंदनानी, 39 इंक्कम टैक्स कॉलोनी, वैशाली नगर, मो. 9649750811, सांई बाबा मंदिर, अजय नगर मो. 9829071720, मंगलम् एजेन्सी केसरगंज मो. 9414007069 जारी है।
हरी चंदनानी
महासचिव व सह संयोजक
9649750811

error: Content is protected !!