लता मंगेशकर और महेंद्र कपूर पर स्वराजंलि कार्यक्रम 29 को

अजमेर । लायंस क्लब अजमेर प्रीमियम और इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी द्वारा मिले सुर मेरा तुम्हारा की अनवरत चलती आ रही कड़ी में लता मंगेशकर जी के 95वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर रविवार 29/9/2024 को स्वरांजली कार्यक्रम *रहे ना रहे हम महका करेंगे* रखा गया है । संस्थापक डॉ लाल थदानी और महासचिव कुंज बिहारी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में इल्मस सदस्य लता जी के कुमार शानू, उदित नारायण, अभिजीत, शान, सोनू निगम, रफ़ी , किशोर, महेंद्र कपूर के साथ 1996 से 2016 के बेहतरीन रूमानी गीत गाकर याद करेंगे । इस अवसर पर महेंद्र कपूर की पुण्यतिथि पर भी उनके लता जी के साथ गाए गीतों से याद किया जाएगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता बोर्ड ऑफिस से रिटायर्ड सहायक निदेशक और संस्था अध्यक्ष गणेश चौधरी जी करेंगे । विशिष्ट अतिथि लायंस क्लब अध्यक्ष कमल शर्मा और सचिव अशोक शर्मा द्वारा सभी गायक सदस्यों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा ।

डॉ लाल थदानी
8005529714

error: Content is protected !!