नियुक्ति हेतू उप मुख्यमंत्री से मिले व्यावसायिक शिक्षक

बिना प्रशिक्षकों के संचालित हों रही है व्यावसायिक शिक्षा

विधार्थियो को कौशल प्रशिक्षण से रोजगार स्वरोजगार उपलब्ध कराने वाली केन्द्र सरकार की महत्त्वपूर्ण योजना का क्रियान्वन सरकार ढंग नहीं कर पा रही है जिससे प्रधानाचार्यों के लिए व्यावसायिक शिक्षा का संचालन नहीं हों पा रहा है।
व्यावसायिक प्रशिक्षक संघ का डेलिगेशन शिक्षा मंत्री एवम उप मुख्यमंत्री से मिलकर व्यावसायिक शिक्षकों की नियुक्ति विधार्थी हित में शीघ्र कराने हेतू ज्ञापन सौंपा।
सरंक्षक राघूपाल सिंह ने बताया कि बताया व्यावसायिक शिक्षकों की नियुक्ति, बकाया भुगतान, हरियाणा मॉडल, दस्तावेज जॉच प्रकरण सहित मुद्दो को लेकर शिक्षा मंत्री व उप मुख्यमंत्री को अवगत करवाया है। अगर समाधान नहीं होता है तो संघठन आन्दोलन करेगा।

error: Content is protected !!