श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की जाटियावास इकाई के तत्वावधान में वैशालीनगर क्षेत्र में रहने वाली जरूरतमंद परिवार की महिला मुन्नीदेवी की बालिका जिसका विवाह आगामी दिनों में होने जा रहा है के विवाह एवं विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन में कार्य में आने वाली सामग्री देकर सहयोग किया गया
जाटियावास इकाई अध्यक्ष मैना बडजात्या एवं मंत्री पूजा काला ने बताया कि समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के नेतृत्व में सामाजिक सरोकार के अंतर्गत जरूरतमंद माता की पुत्री के विवाह में सहयोग प्रदान किया गया
युवामहिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने बताया कि महासमिति द्वारा धार्मिक कार्यों के साथ ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपनी पुत्रियों के विवाह में असहजता महसूस करती है को समिति संरक्षक राकेश पालीवाल,समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी,मधु पाटनी,
रीमा पांड्या,सरिता पाटनी,राजमती जैन,पदम चंद जैन,श्वेता ओम प्रकाश विजय,मालती सागर एम कुमार एवं जाटियावास इकाई की सदस्याओं के सहयोग में दुल्हन का बेस,21 साड़ियां,आर्टिफियल ज्वेलरी, सलवार सूट,स्टील के बर्तन,सेलो के सभी प्रकार के आइटम,
ओवन,कुकर,प्रेस,चौकी,सजावट के सामान,सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री,बाथरूम सेट,ब्लैंकेट, ओढ़ना,बेड शीट, चरण पादुकाएं, स्वेटर्स,कोट,
जैकेट,परिवारजन के वस्त्र सहित अन्य आवश्यक रोजमर्रा की जिंदगी में कार्य में आने वाली सामग्री देकर सहयोग किया गया
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर संभाग के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि पूर्व में भी 125 जरूरतमंद परिवार को संबल प्रदान कर कीर्तिमान स्थापित किया है
इस अवसर पर समिति मंत्री सुषमा पाटनी,रेनू पाटनी,
मैना बडजात्या,पूजा काला,
मोना पाटनी,प्रेम सेठी आदि मौजूद रही