एसपीयू जैन शिक्षण संघ द्वारा संचालित स्थानीय एसपीयू महाविद्यालय में वाणिज्य परिषद के तत्वाधान में साक्षात्कार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों से मनोविज्ञान, सामान्य ज्ञान, वाणिज्य विषय आदि से संबंधित प्रश्न पूछते हुए उनका आकलन किया गया। निर्णायकों की भूमिका सहायक आचार्य डॉ एकता झा, डॉ चेनाराम, डॉ अंशुल शर्मा एवं दीपक गुप्ता ने निभाई। प्रतियोगिता प्रभारी डॉ मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर इंद्रराज देवड़ा बी.कॉम. तृतीय सेमेस्टर , द्वितीय स्थान पर सोलंकी देवेंद्र बी.कॉम. तृतीय सेमेस्टर एवम् तृतीय स्थान पर उत्तम प्रजापति बी.कॉम. तृतीय सेमेस्टर रहे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. हिमांशु मेहता ने वर्चुयल बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता विद्यार्थियों को आगामी रोजगार प्राप्ति में उपयोगी साबित होगी एवं सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की । उप प्राचार्य डॉ. गौतम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगी वातावरण में रोजगार प्राप्त करने के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ व्यक्तिव विकास की ओर तुम भी ध्यान देना चाहिए। अंत में सहायक आचार्य डॉ ललित मोहन ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया।