अतिशय सिनियर महिला संगठन पंचशील नगर द्वारा कमलेश बड़जात्या के निवास स्थान पर दीपावली (दीपोत्सव ) स्नेह मिलन कार्यक्रम धूमधाम से मनाया
इस अवसर पर मधु पाटनी ने बताया कि इसमें सभी ने रंग बिरंगे परिधान पहन कर विभिन्न कार्यक्रम जैसे हाऊजी,एक मिनट प्रतियोगिता, फेंसी ड्रेस आदि का आयोजन कर इनका आंनद लिया । इसमें पुष्पा जी, मंजुला, सुमन,आशा,कांता, नीलू, माणक, मधु काला, मधु, शंकुतला,आशा कासलीवाल व सरला पाटनी ने भाग लिया।
अंत में सभी ने स्वादिष्ट व्यंजन का आंनद लिया।
मधु पाटनी