श्री पुष्कर मेला 2025 : उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

ब्रह्मा आरती से होगा आगाजसांस्कृतिक यात्रा बनेगी मुख्य आकर्षण

ध्वजारोहण एवं शुभारम्भ कार्यक्रम गुरूवार को

अजमेर, 28 अक्टूबर। श्री पुष्कर मेला 2025 के अन्तर्गत ध्वजारोहण एवं शुभारम्भ कार्यक्रम गुरूवार 30 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे पुष्कर मेला मैदान में आयोजित होगा। इस संबंध में तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को उपखंड कार्यालय पुष्कर में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुश्री ज्योति ककवानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

 अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि मेले का शुभारम्भ इस वर्ष ब्रह्मा आरती के साथ होगा। इसके पश्चात पुष्कर की लोक परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करती सांस्कृतिक यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में स्थानीय कलाकार अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ ऊंटों पर सवार होकर आकर्षक झांकियों और लोक ध्वनियों के माध्यम से पुष्कर की सांस्कृतिक छटा बिखेरेंगे। यह यात्रा मेले के उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण रहेगी और आगंतुकों को राजस्थान की लोक संस्कृति का जीवंत अनुभव प्रदान करेगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के उद्घाटन समारोह को गरिमामयअनुशासित एवं पारंपरिक स्वरूप में सम्पन्न कराया जाए। उन्होंने कहा कि पुष्कर मेला प्रदेश और देश दोनों स्तरों पर सांस्कृतिक पहचान रखता है। इसके लिए प्रत्येक गतिविधि स्थानीय लोकसंस्कृति और परंपरा के अनुरूप होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि मेले के उद्घाटन समारोह में सांस्कृतिक संध्या के आयोजन में पुष्कर की अद्वितीय सांस्कृतिक विरासत नगाड़ा वादन की एक साथ 101 नगाड़ों की वल्र्ड रिकॉर्ड प्रस्तुति तथा राजस्थानी लोकनृत्य चरी नृत्य में 51 कलाकारों की सामूहिक प्रस्तुति इस बार मेले के अभिनव नवाचार के रूप में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इन प्रयासों को मेरवाड़ा क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत के परिरक्षणसंरक्षण एवं परिवर्धन के लिए सराहनीय पहल बताया और संबंधित विभागों को इन आयोजनों के लिए समुचित व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ब्रह्मा आरतीसंस्कृति यात्रास्वागत समारोहदीपदानरंगोली सजावट एवं आतिशबाजी जैसे कार्यक्रमों से उद्घाटन दिवस उत्सवमय वातावरण प्रस्तुत करेगा। पारंपरिक परिधानों में प्रस्तुत कलाकार मेले की शोभा में वृद्धि करेंगे।सभी कार्यक्रमों में स्थानीय एवं राजस्थानी लोक कलाकारों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने राजीविका एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की घाटों पर नियुक्ति करने के निर्देश दिए। इससे आगंतुकों को सहयोग एवं सुविधा मिल सकेगी। इसके साथ ही पंचायत समिति वार घाटों पर समन्वित नियुक्ति के निर्देश भी दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने स्वच्छतासुरक्षायातायात एवं पार्किंग व्यवस्थाओं को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में आगंतुकों को स्वच्छसुरक्षित एवं सांस्कृतिक रूप से समृद्ध वातावरण मिले।

बैठक में प्रशिक्षु आईएएस डॉ नेहा राजपूतउपखंड अधिकारी श्री गुरु प्रसाद तंवरश्री रामचंद्र उप पुलिस अधीक्षक एवं पर्यटन विभागनगर पालिकापुलिसपशुपालनशिक्षाराजीविकामहिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण एवं शुभारम्भ कार्यक्रम गुरूवार को

अजमेर, 28 अक्टूबर। श्री पुष्कर मेला 2025 के अन्तर्गत ध्वजारोहण एवं शुभारम्भ कार्यक्रम गुरूवार 30 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे मेला मैदान में आयोजित होगा।

जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि श्री पुष्कर मेला 30 अक्टूबर से आरम्भ होगा। यह मेला नवम्बर तक चलेगा। इस दौरान जिला प्रशासनपशु पालन विभाग एवं पर्यटन विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गुरूवार 30 अक्टूबर को मेला मैदान में प्रातः 10 बजे पूजाध्वजारोहण एवं नगाड़ा वादन के साथ मेले का शुभारम्भ होगा। इसके पश्चात स्कूली छात्राओं द्वारा मांडना प्रतियोगिता और समूह नृत्य का आयोजन किया जाएगा। चक दे राजस्थान फुटबॉल मैच स्थानीय बनाम विदेशियों के मध्य होगा। सायं बजे पुष्कर सरोवर घाट पर दीपदान तथा रंगोली होगी। सायं 6.30 बजे पुष्कर की महाआरतीपुष्कर सरोवर घाटों पर अभिषेक तथा मेला मैदान मंच में पुष्कर की आवाज के अन्तर्गत स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियाँ दी जाएगी। सायं बजे हास्य कार्यक्रम और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ डब्ल्यूजेडसीसी और राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा मेला मैदान में प्रस्तुत होगा।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार 31 अक्टूबर को मेला मैदान में प्रातः 10 बजे से लंगड़ी टांगसतोलिया और गिल्ली डंडा के खेल स्थानीय बनाम विदेशियों के मध्य होंगे। साथ ही उष्ट्र श्रृंगार प्रतियोगिता तथा उष्ट्र नृत्य प्रतियोगिता भी होगी। मेला मैदान मंच पर सायं 6.30 बजे पुष्कर की आवाज मे स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों के पश्चात एनजेडसीसी और कुटले खान परियोजना द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी।

उन्होंने बताया कि शनिवार एक नवम्बर को मेला मैदान में प्रातः 10 बजे कबड्डी मैच स्थानीय बनाम विदेशी रहेगा। अश्व नृत्य प्रतियोगिता के पश्चात अंतरपंचायत समिति ग्रामीण खेल में रस्सा कस्सीवॉलीबॉल एवं कबड्डी के खेल होंगे। मेला मैदान मंच में सायं 6.30 बजे पुष्कर की आवाज स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियों के बाद सुरस बैंड और नीरज आर्य के कबीर कैफे द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि रविवार नवम्बर को गुरूद्वारा से मेला मैदान तक प्रातः 8.30 बजे आध्यात्मिक पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। दोपहर एक बजे मेला मैदान में अंतरपंचायत समिति ग्रामीण खेलकूद होंगे। अपराह्न बजे शिल्पग्राम पुष्कर में फूड एण्ड क्राफ्ट महोत्सव का शुभारम्भ किया जाएगा। सायं बजे गीर प्रदशर्नी मैदान में गीर प्रदशर्नी का शुभारम्भ करके विकास प्रदशर्नी मैदान में विकास प्रदशर्नी का शुभारम्भ करेंगे। सायं बजे पुष्कर सरोवर घाट पर महा आरती का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात मेला मैदान मंच पर पुष्कर की आवाज में स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियाँ दी जाएगी। यहीं राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इनमें पद्मश्री गुलाबो देवी द्वारा कालबेलिया नृत्यभुंगर खान डेजर्ट सिम्फनी द्वारा चरी नृत्यघूमर नृत्यतेरहताली नृत्य तथा चकरी नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सोमवार नवम्बर को मेला मैदान में प्रातः बजे लगान शैली आधारित क्रिकेट मैच होगा। मेला मैदान में विदेशियों के लिए पगड़ी बांधनातिलक प्रतियोगिता एवं मूंछ प्रतियोगिता होगी। दिनभर शिल्पग्राम पुष्कर में फुड एण्ड क्राफ्ट महोत्सव चलेगा। दोपहर एक बजे अंतरपंचायत समिति ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं आयोजित होगी। सायं बजे पुष्कर सरोवर घाट पर महाआरती होगी। मेला मैदान मंच पर पुष्कर की आवाज स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियों के पश्चात रूप कुमार राठौड़-सोनाली राठौड़ द्वारा बॉलीवुड नाइट की प्रस्तुति होगी।

     उन्होंने बताया कि मंगलवार 4 नवम्बर को भी प्रातः से रात्रि तक शिल्पग्राम पुष्कर में फूड एण्ड क्राफ्ट महोत्सव चलेगा। मेला मैदान में प्रातः 10.30 बजे महिलाओं के लिए मटका रेस एवं म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता होगी। दोपहर एक बजे अंतरपंचायत समिति ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं आयोजित होगी। पुष्कर सरोवर घाट पर सायं बजे महाआरती होगी। मेला मैदान मंच पर सायं 6.30 बजे पुष्कर की आवाज स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियाँ दी जाएगी। इसके पश्चात श्रीराम भारतीय कला केंद्र द्वारा रामायण एवं रात्रि 9.30 बजे से कवि सम्मेलन होगा।

     उन्होंने बताया कि बुधवार 5 नवम्बर को मेला मैदान में प्रातः 9 बजे समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम और कला जत्था यात्रामटका दौड़चम्मच दौड़ तथा रस्साकस्सी प्रतियोगिताओं के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा। साथ ही उष्ट्र तथा अश्व प्रदर्शन होंगे। सायं बजे पुष्कर सरोवर घाट में पुष्कर महाआरती होगी।

 

श्री पुष्कर मेला 2025

वाइब्रेंट कलर्स ऑफ पुष्कर फोटोग्राफी कंपटीशन का होगा आयोजन

अजमेर, 28 अक्टूबर। श्री पुष्कर मेला 2025 में फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ छायाचित्र लेने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।

आईएएस डॉ. नेहा राजपुत ने बताया कि श्री पुष्कर मेला 2025 के अंतर्गत वाइब्रेंट कलर्स ऑफ पुष्कर फोटोग्राफी कंपटीशन का आयोजन 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक किया जाएगा। अजमेर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 22 अक्टूबर से 3 नवंबर के बीच क्लिक किए गए चित्र ही सम्मिलित किए जाएंगे। प्रतिभागी अपने कैमरा अथवा मोबाइल से लिए गए फोटो 3 नवंबर रात्रि 12 बजे तक ई-मेल pushkarfairphotocompetition@gmail.com पर भेज सकते है। साथ में आधार कार्ड के आगे पीछे की फोटो संलग्न करना और मोबाइल नंबर अंकित करना अनिवार्य रहेगी।

उन्होंने बताया कि प्रतिभागी को अधिकतम 5 फोटो जेपीईजी फॉर्मेट में ओरिजिनल साइज में भेजना होगा। एक बार में मेल पर अटैच न होने पर अलग अलग भी भेज सकते है। किसी भी प्रकार का नाम लिखी हुई अथवा वाटर मार्क लगी हुई फोटो स्वीकार नहीं की जाएगी। फोटो क्लिक करने से पूर्व कैमरा में दिनांक और समय सेट अवश्य कर ले। प्रतियोगिता का परिणाम 5 नवंबर को घोषित किया जाएगा और विजेताओं को पुरस्कृत किया। निर्णायकाें द्वारा दिया गया परिणाम ही अंतिम एवं सर्वमान्य होगा। चयनित फोटोस की प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।

पुष्कर मेले में घोड़ों की बिक्री पर लगेगा प्रतिशत जीएसटी

अजमेर, 28 अक्टूबर। श्री पुष्कर मेला 2025 के दौरान घोड़ों की बिक्री पर 5 प्रतिशत का जीएसटी लगाया जाएगा। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक के साथ राज्य कर विभाग के उपायुक्त द्वारा किए गए पत्राचार के अनुसार पुष्कर पशु मेले में प्रतिवर्ष घोड़ों की बिक्री एवं खरीद का लेन-देन होता है। वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम 2017 (जीएसटी एक्ट 2017) के प्रावधानों के अनुसार जीवित घोड़े की बिक्री पर 5 प्रतिशत दर से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) देय है। पशुपालन विभाग द्वारा पुष्कर मेले के दौरान घोड़ों की बिक्री होने पर एनओसी जारी किए जाने से पूर्व वाणिज्यिक कर विभाग को सूचित किया जाएगा। इससे घोड़ों की बिक्री पर विधिवत रुप से जीएसटी करदायित्व सुनिश्चित किया जा सकेगा। इसके लिए लेन-देन में शामिल विक्रेताओं एवं खरीदारों को जीएसटी करदेयता की जानकारी पशुपालन विभाग द्वारा राज्य कर विभाग को यथासमय उपलब्ध करवाई जाएगी।

error: Content is protected !!