अजमेर 1 नवंबर / अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महा सम्मेलन जिला शाखा अजमेर की महिला अध्यक्ष वर्षा फतेहपुरिया ने बताया कि महिला समिति की ओर से शनिवार को तुलसी पूजन और दिवाली मिलन एवं म्यूजिकल अंताक्षरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महिला समिति द्वारा इस अवसर पर तुलसी जी के गमले को दुल्हन की तरह सजाया गया और उनका पूजन आरती की गयी इस अवसर पर उपस्थित प्रत्येक समिति की प्रत्येक सदस्य को तुलसी पौधा भी वितरित किया गया l
होटल सोहो में इस कार्यक्रम में शामिल सभी महिला सदस्यों ने एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर हुई म्यूजिकल अंताक्षरी में सभी ने धूम मचा दी। एक से बढ़कर एक गानों पर सब जमकर नाचे और आनंद लिया । इसमें चार टीम बनाई गई फुलझड़ी, रोशनी, पटाखा एवं एटम बम। कई तरह के राउंड हुए अनेक सवाल पूछे गए सभी का उत्तर गाना ही था ।
कार्यक्रम में ममता बोथरा, पूनम बैराठी, पूर्वी अग्रवाल, सोना गर्ग, अरुणा जिंदल, रुचिका विजयवर्गीय, रानी खंडेलवाल, इंदु जैन, मीनाक्षी गोयल, शिखा खंडेलवाल एवं अन्य कई महिलाओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया l
वर्षा फतहपुरिया
महिला शाखा अध्यक्ष
मो 9928688045