अजमेर, एक नवंबर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार मीणा ने अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण के दौरान उनका स्वागत निवर्तमान अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ ने किया।
श्री नरेंद्र कुमार मीणा इससे पूर्व दौसा में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला प्रमुख परियोजना अधिकारी (माडा) दौसा के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। प्रशासनिक कार्यों के प्रभावी संचालन और योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अजमेर आगमन पर अधिकारियों और कार्मिकों ने श्री मीणा का स्वागत किया और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
श्री नरेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि वे जिले में प्रशासनिक सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने, जनसुनवाई को प्राथमिकता देने तथा विकास कार्यों की गति को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे।