अजमेर, एक नवम्बर। श्री पुष्कर मेला-2025 के अन्तर्गत रविवार, 2 नवम्बर को प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया जाएगा। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि श्री पुष्कर मेला-2025 का भव्य आयोजन हो रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार 2 नवम्बर को गुरूद्वारा से मेला मैदान तक प्रातः 8.30 बजे आध्यात्मिक पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात प्रातः 11 बजे विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ होगा। विकास प्रदर्शनी में प्रदर्शित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही व्यावसायिक स्टॉल भी आकर्षण का केन्द्र है। दोपहर एक बजे मेला मैदान में अंतरपंचायत समिति ग्रामीण खेलकूद होंगे। अपराह्न 4 बजे शिल्पग्राम पुष्कर में फूड एण्ड क्राफ्ट महोत्सव का शुभारम्भ किया जाएगा। सायं 5 बजे गीर प्रदर्शनी मैदान में गीर प्रदर्शनी का शुभारम्भ करेंगे। सायं 6 बजे पुष्कर सरोवर घाट पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात मेला मैदान मंच पर पुष्कर की आवाज में स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियाँ दी जाएगी। यहीं राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकार भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। इनमें पद्मश्री गुलाबो देवी द्वारा कालबेलिया नृत्य, भुंगर खान डेजर्ट सिम्फनी द्वारा चरी नृत्य, घूमर नृत्य, तेरहताली नृत्य तथा चकरी नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सोमवार 3 नवम्बर को मेला मैदान में प्रातः 9 बजे लगान शैली आधारित क्रिकेट मैच होगा। मेला मैदान में विदेशियों के लिए पगड़ी बांधना, तिलक प्रतियोगिता एवं मूंछ प्रतियोगिता होगी। दिनभर शिल्पग्राम पुष्कर में फुड एण्ड क्राफ्ट महोत्सव चलेगा। दोपहर एक बजे अंतरपंचायत समिति ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं आयोजित होगी। सायं 6 बजे पुष्कर सरोवर घाट पर महाआरती होगी। मेला मैदान मंच पर पुष्कर की आवाज स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियों के पश्चात रूप कुमार राठौड़-सोनाली राठौड़ द्वारा बॉलीवुड नाइट की प्रस्तुति होगी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार 4 नवम्बर को भी प्रातः से रात्रि तक शिल्पग्राम पुष्कर में फूड एण्ड क्राफ्ट महोत्सव चलेगा। मेला मैदान में प्रातः 10.30 बजे महिलाओं के लिए मटका रेस एवं म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता होगी। दोपहर एक बजे अंतरपंचायत समिति ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं आयोजित होगी। पुष्कर सरोवर घाट पर सायं 6 बजे महाआरती होगी। मेला मैदान मंच पर सायं 6.30 बजे पुष्कर की आवाज स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियाँ दी जाएगी। इसके पश्चात श्रीराम भारतीय कला केंद्र द्वारा रामायण एवं रात्रि 9.30 बजे से कवि सम्मेलन होगा।
उन्होंने बताया कि बुधवार 5 नवम्बर को मेला मैदान में प्रातः 9 बजे समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम और कला जत्था यात्रा, मटका दौड़, चम्मच दौड़ तथा रस्साकस्सी प्रतियोगिताओं के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा। साथ ही उष्ट्र तथा अश्व प्रदर्शन होंगे। सायं 6 बजे पुष्कर सरोवर घाट में पुष्कर महाआरती होगी।
पशु प्रतियोगिताओं का आयोजन रविवार से
अजमेर, एक नवम्बर। श्री पुष्कर पशु मेला 2025 में रविवार, 2 नवम्बर तदनुसार कार्तिक सुदी ग्यारस से विभिन्न पशु प्रतियोगिताएं प्रारम्भ हो जाएगी। मेला अधिकारी डॉ. सुनील घीया ने बताया कि अश्व वंश की प्रतियोगिताएं इस बार नये मेला मैदान में आयोजित की जाएगी। रविवार, 2 नवम्बर को अश्व मादा वंश की विभिन्न प्रतियागाताएं एवं सोमवार, 3 नवम्बर को नर अश्व वंश की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। इनके लिए पंजीयन प्रतियोगिता वाले दिन सुबह 9 बजे से किया जाएगा। इसी प्रकार उष्ट्र वंश तथा नागौरी बैल की विभिन्न प्रतियोगिताएं मंगलवार, 4 नवम्बर को पुराने मेला मैदान में दोपहर 2 बजे से प्रारम्भ की जाएगी।
अब तक आए 6379 पशु
अजमेर, एक नवम्बर। श्री पुष्कर पशु मेला 2025 में अब तक 6379 पशुओं की आमद दर्ज की गई है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि पुष्कर मेले में लगातार पशुओं की आमद जारी है। अब तक 6379 पशु आए हैं। इनमें से 4973 राजस्थान के अंदर के तथा 1406 राजस्थान से बाहर के पशु हैं। आए पशुओं में गौ वंश के 25 तथा भैंस वंश के 29 है। उष्ट्र वंश के कुल 1573 में से 1570 राजस्थान के अंदर के तथा 3 राजस्थान से बाहर के हैं। इसी प्रकार अश्व वंश के कुल 4750 पशुओं में से राजस्थान के अंदर के 3359 तथा राजस्थान से बाहर के 1391 है। इसके अतिरिक्त भैड़-मेढा तथा बकरा-बकरी पशुओं की भी आमद दर्ज की गई है।
अब तक 596 पशुओं की बिक्री से हुआ 80 लाख से अधिक का कारोबार
अजमेर, एक नवम्बर। श्री पुष्कर पशु मेला-2025 में गुरूवार को सफेद चिट्ठी कटने के साथ ही पशुओं का व्यापार आरम्भ हुआ। अब तक 596 पशुओं की बिक्री दर्ज की गई है। इससे 80 लाख 97 हजार 500 रुपये का कारोबार हुआ। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री सुनील घीया ने बताया कि उष्ट्र वंश के 219 पशुओं की कीमत 4 लाख 12 हजार रुपये रही। इनमें सर्वाधिक मूल्य 84 हजार रुपये तथा न्यूनतम मूल्य 8 हजार रुपये रहा। इसी प्रकार अश्व वंश के 370 पशु बिके। इनकी कीमत 76 लाख 35 हजार 500 रुपये थी। सर्वाधिक मूल्य का अश्व 7 लाख रुपये में तथा न्यूनतम मूल्य का पशु 8 हजार रुपये में बिका।
पुष्कर मेले का स्थानीय अवकाश मंगलवार को
अजमेर, एक नवम्बर। जिले में पुष्कर मेले का स्थानीय अवकाश मंगलवार 4 नवम्बर को रहेगा। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पुष्कर मेले के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।