राठौड़ देंगे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को नई ऊंचाइयां

राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी गजेंद्र सिंह राठौड़ के राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव पद का कार्यभार ग्रहण के साथ ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वे बोर्ड को नई ऊंचाइयां प्रदान करेंगे। ज्ञातव्य है कि राठौड़ इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर के पद पर कार्यरत थे और उन्होंने प्रशासनिक कार्यों में दक्षता, जनसंपर्क में सक्रियता और विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से उल्लेखनीय भूमिका निभाई। जिला कलेक्टर का जब भी कठिन परिस्थिति से मुकाबला हुआ, उन्होंने हनुमान की सी भूमिका अदा करते हुए उसका निस्तारण किया। वस्तुतः वे जमीन से जुडे हुए, सहज-सरल प्रशासनिक अधिकारी हैं, जिन्हें अपने अधिकारी होने का अभिमान छू तक नहीं पाया है। उनकी कार्यशैली देख कर यकायक पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर सी आर चौधरी का चेहरा जेहन में उभर आता है। वे भी कूल माइंडेड, सहज-सरल थे और हर कठिन हालात को स्मित मुस्कान के साथ चुटकी में सुलझा देते थे।
राठौड़ ने बोर्ड सचिव का कार्यभार ग्रहण करते ही कहा बोर्ड की कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी, समयबद्ध एवं परिणामोन्मुख बनाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता एवं परीक्षा प्रबंधन की विश्वसनीयता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही।

error: Content is protected !!