श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की चंद्र नगर इकाई के तत्वावधान में देव उठनी ग्यारस के दिन समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के आथित्य में चन्द्रनगर जैन मंदिर परिसर में पुरानी चुंगी चौकी ब्यावर रोड क्षेत्र में रहने वाली जरूरतमंद परिवार की महिला अंजूदेवी की दो पुत्रियां तनुजा एवं पायल जिसका विवाह आगामी दिनों में होने जा रहा है के विवाह एवं विवाह उपरांत गृहस्थ जीवन में कार्य में आने वाली सामग्री सहयोग देकर संबल प्रदान किया गया
चन्द्र नगर इकाई अध्यक्ष रागिनी जैन एवं मंत्री बीना जैन ने बताया कि सामाजिक सरोकार के अंतर्गत जरूरतमंद माता की 2 पुत्रियों के विवाह में सहयोग प्रदान किया गया
युवामहिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा ने बताया कि मालती सागर एम कुमार, राकेश पालीवाल,सुशीला देवी ओम प्रकाश शर्मा, चन्द्र नगर इकाई अध्यक्ष रागिनी जैन,मंत्री बीना जैन,
कोषाध्यक्ष राजेश कुमारी जैन,इंद्रा जैन,लता जैन,सोनी जैन,रीटा जैन, कृति अर्पित जैन,टीना जैन,सुधा जैन,अनीता जैन,सुनीता जैन,पूजा जैन,मिथलेश जैन,उमा जैन,नेहा जैन,प्रिया जैन,विमला जैन,मीरा जैन आदि के सहयोग से 4 बेस,42 साड़ियां, सभी प्रकार के स्टील के बर्तन, सेलो के आइटम सलवार सूट, परिवारजन के कपड़े, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, सौंदर्य प्रसाधन की सामग्री, दो पंखे दो प्रेस, दो कुकर दो मिक्सी, 2 ओवन चरण पादुका स्वेटर,7 बेडशीट, 6 ब्लैंकेट,घड़ी, स्वरोजगार हेतु दोनों बालिकाओं को सिलाई मशीन, घर सजावट का सामान, स्टील के घड़े, दो डिनर सेट, कोठी, गलीचा सहित कई प्रकार की सामग्री देकर महिला के चेहरे पर आई चिंता को दूर करा गया एवं सभी समिति सदस्याओं ने दोनों बालिकाओं को आशीर्वाद देते हुए उनके आने वाले दांपत्य जीवन खुशहाल रहे का आशीर्वाद दिया
इस अवसर पर समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने अपने उद्बोधन में चन्द्र नगर इकाई की सभी सदस्याओं का धार्मिक कार्यों के साथ सामाजिक कार्यों के माध्यम से किए जा रहे कार्य कलापों की जमकर तारीफ की
अंत में श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर संभाग के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया