*हास्य कलाकार असरानी और सतीश शाह को हास्य गीतों के साथ स्वरांजली दी*

अजमेर 2 नवंबर 25
आज विभिन्न संस्थाओं द्वारा हास्य कलाकार असरानी जी और सतीश शाह जी को हास्य गीतों के साथ स्वरांजली दी गई ।

शास्त्री नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित कार्यक्रम में मेडिकल फ्रेंड्स संदेश सोसायटी, वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन, पैयाम ए राजस्थान, सिन्धु सत्कार समिति , पब्लिक ग्रीवेंस सोसायटी के प्रतिनिधियों ने एक से बढ़कर एक हास्य गीत प्रस्तुत किए । मेरी भैंस को डंडा क्यों मारा, मुझे मेरी बीबी से बचाओ, प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया, ओ मनचली, थोड़ी सी जो पी ली है, ओ राम डर लगे प्रस्तुति पर अतिथि खूब हंसे ।

डॉ सतीश शर्मा, रमेश ब्रह्मवर, डॉ लाल थदानी, मोहन चेलानी , राजेंद्र नरचल के आतिथ्य में एडवोकेट अशोक मटाई ने स्वलिखित स्वरचित ग़ज़ल पास बैठो तबियत बदल जाएगी सुनाकर प्रभावित किया । रविन्द्र जोधावत ने असरानी और सतीश शाह की जीवनी पर प्रकाश डाला और मनु भाई मोटर चली गीत सुनाया । अन्य गीतों में हुज़ूर आते आते, जिंदगी के सफ़र में,मैं शायर बदनाम, न तू जमीं के लिए , जा रे जा हरजाई में एन के भार्गव, सरवर खान, अब्दुल सलाम कुरैशी, गोपेन्द्र कुमकुम जैन, गिरीश गुप्ता, नीता थावानी, लक्ष्मण फुलवानी, दिनेश शर्मा ने भी कार्यक्रम को रंगत दी ।

एडवोकेट जसराज जयपाल के 96th जन्म दिन पर उनके द्वारा आमंत्रित विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा उनके दीर्घायु की मंगलकामनाएं सामूहिक गाने बार बार दिन ये आए के साथ प्रेषित की गई ।

एडवोकेट प्रियदर्शी भटनागर और मोहम्मद आज़ाद ने सबका आभार व्यक्त किया ।

डॉ लाल थदानी
8005529714

error: Content is protected !!