पुष्कर पशु मेले में सभी पशु पूर्णतया स्वस्थ, पशुपालन विभाग 24 घंटे कर रहा है निगरानी

अजमेर, 3 नवंबर। अंतरराष्ट्रीय श्री पुष्कर पशु मेला 2025 में पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक एवं असत्य सूचनाओं का पशुपालन विभाग द्वारा खंडन किया गया है। श्री पुष्कर मेले में आए सभी पशु स्वस्थ है। सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक खबरें पूर्णतया असत्य है। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं में किसी भी प्रकार के रोग एवं अस्वस्थता की जानकारी से इनकार किया है।
पशुपालन विभाग के सयुक्त निदेशक श्री सुनील घीया ने स्पष्ट किया है कि मेले में किसी भी प्रकार की पशु बीमारी नहीं फैल रही है। मेले में मौजूद सभी पशुओं को स्वास्थ्य परीक्षण के पश्चात ही प्रवेश दिया गया है तथा वे पूर्णतया स्वस्थ हैं।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल कुछ वीडियो एवं संदेश पुष्कर पशु मेले से संबंधित नहीं हैं और इनका मेले से कोई लेना-देना नहीं है। किसी अन्य स्थान अथवा परिस्थिति के वीडियो को पुष्कर मेले से जोड़कर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। जो की असत्य है। साथ ही मेले की गरिमा और परंपरा को प्रभावित करने वाला है। उन्होंने आमजन एवं पशुपालकों से अपील की है कि इस प्रकार की झूठी खबरों एवं दुष्प्रचार से दूर रहें तथा सत्यापित जानकारी को ही आगे बढ़ाएं।
उन्होंने बताया कि मेले में पशुओं की सतत चिकित्सा देखभाल एवं स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पशुपालन विभाग द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है। मेले परिसर में 3 दड़ा पशु चिकित्सालय, एक ब्लॉक वेटनरी हेल्थ ऑफिस और एक मोबाइल यूनिट के माध्यम से 24 घंटे पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। कुल 65 पशु चिकित्सक एवं कार्मिक नियमित रूप से ड्यूटी पर तैनात हैं तथा पशुओं की लगातार जांच कर उन्हें चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति अथवा चिकित्सा सहायता के लिए दूरभाष नंबर पर अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। पशु चिकित्सालय मेला क्षेत्र एक के लिए डॉ. अरविन्द कुमार से 8107792055, पशु चिकित्सालय मेला क्षेत्र 2 के लिए डॉ. अनुप कुमावत से 9462343992, पशु चिकित्सालय मेला क्षेत्र 3 के लिए डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह निर्वाण से 8078605165, ब्लॉक वेटनरी हैल्थ आफिस पुष्कर के लिए डॉ. चक्रवर्ती सिंह बीका से 9571489925, मोबाईल यूनिट के लिए डॉ. नीतू अरोड़ा से  9460611953, मोबाईल वेटनरी यूनिट पर 1962, ब्लॉक वेटनरी हैल्थ आफिस पुष्कर के उपनिदेशक से 9829297963 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि भ्रामक खबरों एवं दुष्प्रचार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षण वंदिता राणा को लिखा गया है। श्री पुष्कर मेला 2025 में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया से पशुओं के बारे में भ्रामक वीडियों प्रसारित किए जा रहे है। इन्हें रोकने के लिए पुलिस विभाग के माध्यम से आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
संयुक्त निदेशक श्री घीया ने कहा कि विभाग पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य कर रहा है तथा मेले में आने वाले पशुपालकों एवं व्यापारियों की सुविधा हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी पशुपालकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध सूचना की पुष्टि आधिकारिक स्रोतों से ही करें और किसी भी पशु स्वास्थ्य से संबंधित समस्या के लिए तत्काल विभागीय अधिकारियों से संपर्क करें।

अब तक आए 6685 पशु
अजमेर, 3 नवम्बर। श्री पुष्कर पशु मेला 2025 में अब तक 6685 पशुओं की आमद दर्ज की गई है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि पुष्कर मेले में लगातार पशुओं की आमद जारी है। अब तक 6685 पशु आए हैं। इनमें से 5214 राजस्थान के अंदर के तथा 1471 राजस्थान से बाहर के पशु हैं। आए पशुओं में गौ वंश के 111 तथा भैंस वंश के 42 है। उष्ट्र वंश के कुल 1576 में से 1573 राजस्थान के अंदर के तथा 3 राजस्थान से बाहर के हैं। इसी प्रकार अश्व वंश के कुल 4954 पशुओं में से राजस्थान के अंदर के 3503 तथा राजस्थान से बाहर के 1451 है। इसके अतिरिक्त भैड़-मेढा तथा बकरा-बकरी पशुओं की भी आमद दर्ज की गई है।

अब तक 790 पशुओं की बिक्री से हुआ 3 करोड़ से अधिक का कारोबार
अजमेर, 3 नवम्बर। श्री पुष्कर पशु मेला-2025 में गुरूवार को सफेद चिट्ठी कटने के साथ ही पशुओं का व्यापार आरम्भ हुआ। अब तक 790 पशुओं की बिक्री दर्ज की गई है। इससे 3 करोड़ 50 लाख 92 हजार 500 रुपये का कारोबार हुआ।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री सुनील घीया ने बताया कि भैसवंश के 6 पशुओं की कीमत एक लाख 18 हजार रूपये रही। वही उष्ट्र वंश के 232 पशुओं की बिक्री हुई। इनमें सर्वाधिक मूल्य 84 हजार रुपये तथा न्यूनतम मूल्य 8 हजार रुपये रहा। इसी प्रकार अश्व वंश के 551 पशु बिके। सर्वाधिक मूल्य का अश्व 7 लाख रुपये में तथा न्यूनतम मूल्य का पशु 8 हजार रुपये में बिका।

पुष्कर मेले का स्थानीय अवकाश मंगलवार को
अजमेर, 3 नवम्बर। जिले में पुष्कर मेले का स्थानीय अवकाश मंगलवार 4 नवम्बर को रहेगा। जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पुष्कर मेले के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।

ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं, रामायण एवं कवि सम्मेलन मंगलवार को
4 व 5 नवम्बर को विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
अजमेर, 3 नवम्बर। श्री पुष्कर मेला-2025 के अन्तर्गत मंगलवार, 4 नवम्बर को फूड एण्ड क्राफ्ट महोत्सव, मटका रेस एवं म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, अंतरपंचायत समिति ग्रामीण खेलकूद, पुष्कर की आवाज स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियाँ, श्रीराम भारतीय कला केंद्र द्वारा रामायण तथा कवि सम्मेलन होगा।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनील घीया ने बताया कि श्री पुष्कर मेला-2025 का भव्य आयोजन हो रहा है। उन्होंने बताया कि मंगलवार 4 नवम्बर को भी प्रातः से रात्रि तक शिल्पग्राम पुष्कर में फूड एण्ड क्राफ्ट महोत्सव चलेगा। मेला मैदान में प्रातः 10.30 बजे महिलाओं के लिए मटका रेस एवं म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता होगी। दोपहर एक बजे अंतरपंचायत समिति ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं आयोजित होगी। पुष्कर सरोवर घाट पर सायं 6 बजे महाआरती होगी। मेला मैदान मंच पर सायं 6.30 बजे पुष्कर की आवाज स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियाँ दी जाएगी। इसके पश्चात श्रीराम भारतीय कला केंद्र द्वारा रामायण एवं रात्रि 9.30 बजे से कवि सम्मेलन होगा।
उन्होंने बताया कि बुधवार 5 नवम्बर को मेला मैदान में प्रातः 9 बजे समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम और कला जत्था यात्रा, मटका दौड़, चम्मच दौड़ तथा रस्साकस्सी प्रतियोगिताओं के विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा। साथ ही उष्ट्र तथा अश्व प्रदर्शन होंगे। सायं 6 बजे पुष्कर सरोवर घाट में पुष्कर महाआरती होगी।

कलाकारों का महाकुंभ ब्रह्मा मंदिर एंट्री प्लाजा पर मंगलवार को
धोरों में रंग कलाकारों के संग
अजमेर, 3 नवंबर। अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के दौरान पहली बार ब्रह्मा मंदिर स्थित एंट्री प्लाजा पर प्रांतीय कला शिविर का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा।
राजस्थान के जाने-माने कलाकार मंगलवार 4 नवंबर को प्रातः 10 बजे से ब्रह्मा मंदिर स्थित एंट्री प्लाजा पर धोरों के रंग पुष्कर मेले के संग के तहत मेले के रंगों को ब्रश के जरिए कैनवास पर सजाएंगे।
शिविर संयोजक संजय कुमार सेठी ने बताया की प्रांतीय कला शिविर का आयोजन पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन अजमेर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। इसमें ख्याति प्राप्त कलाकार जल, रंग एवं एक्रेलिक रंगो के माध्यम से पुष्कर एवं मेले के रंगों को अपने कैनवास पर चित्रित करेंगे।
उन्होंने बताया कि कला शिविर में राजस्थान के 30 कलाकारों को आमंत्रित किया है। जो शिविर में पर्यटकों के सम्मुख कलाकृतियों का निर्माण करेंगे। सायं काल 4 बजे शिविर के समापन पर निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी एंट्री प्लाजा पर आयोजित की जाएगी।
कला शिविर के दौरान मांडणा कलाकार श्री सेठी द्वारा पर्यटकों के लिए निःशुल्क राजस्थानी मांडणा कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें राजस्थानी मांडणा बनाना सिखाया जाएगा। शिविर में कोई भी कला प्रेमी आकर ख्याति प्राप्त कलाकारों के साथ कार्य कर सकेंगे और कला की बारीकियां को जान सकेंगे।
उन्होंने बताया कि शिविर में महेश कुमावत, अनुराग मेहता, मनोज प्रजापति, रेखा अग्रवाल, निकिता, सचिन सकलकर, राकेश कुमावत, निहारिका राठौर, इंदु खंडेलवाल, सौम्या तिवारी, संत कुमार, कपिल, बनवारी लाल सहित अन्य कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

error: Content is protected !!