वंदे मातरम@150 जिला स्तरीय कार्यक्रम 7 नवम्बर को, प्रभारी अधिकारी नियुक्त

 अजमेर, 4 नवम्बर। राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभक्ति, स्वदेशी एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ जिले में भी शुक्रवार, 7 नवम्बर को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

     जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सफल आयोजन एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाकर विभागवार कार्य आवंटित किए गए है।

     उन्होंने बताया कि प्रभात फेरी, रन एवं बाइक रैली के माध्यम से वंदे मातरम की विभिन्न गतिविधियों के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी, सहायक निदेशक तकनीकी, कॉलेज शिक्षा, सी.ओ. स्काउट को दायित्व सौंपे गए है। प्रभात फेरी का आयोजन प्रातः 7.30 बजे स्काउट गाईड प्रशिक्षण केन्द्र पुष्कर घाटी में किया जाएगा।

     उन्होंने बताया कि नगर निगम आयुक्त एवं तहसीलदार अजमेर को रेलवे स्टेशन रोड़ पर स्थित शहीद स्मारक पर प्रातः 9 बजे आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का सामूहिक गायन तथा चित्रकला, निबंध लेखन, रंगोली प्रतियोगिताओं के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं तकनीकी, कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

     उन्होंने बताया कि एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान एवं रक्तदान शिविर के लिए नगर निगम के आयुक्त, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, तकनीकी, कॉलेज शिक्षा के सहायक निदेशक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक को दायित्व सौंपे गए है। इसी प्रकार स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान के लिए नगर निगम के आयुक्त, कोषाधिकारी, तहसीलदार अजमेर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

     उन्होंने बताया कि पुलिस लाईन मैदान में आयोजित होने वाले वंदे मातरम थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए नगर निगम के उपायुक्त, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक को तथा एलईडी स्क्रीन होर्डिंग्स एव विज्ञापन स्थलों पर वंदे मातरम@150 प्रदर्शन के लिए नगर निगम के आयुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

     उन्होंने बताया कि वंदे मातरम हैशटैग के साथ सोशल मीडिया अभियान एवं प्रदर्शनी आयोजन के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक को तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद के लिए एलईडी लगाने एवं इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के उप निदेशक को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

     उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए सजावट, लाईट, माईक व टेंट, मैटिंग, कुर्सी-सोफा, अल्पाहार-पेयजल, अग्निशमन वाहन एवं सेल्फी पांईट से संबंधित समस्त व्यवस्थायें एवं महत्वपूर्ण राजकीय भवनों एवं चौराहो पर लाईटिंग के लिए नगर निगम के आयुक्त को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। आयोजन स्थल पर चिकित्सा टीम एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

     उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए अजमेर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता को, प्रचार प्रसार संबंधी समस्त कार्य, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था तथा कार्यक्रम स्थल पर आईईसी गतिविधि के आयोजन के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक तथा मंच संचालन के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को दायित्व सौंपे गए है।

error: Content is protected !!