सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी-10 क्रिकेट महोत्सव : वार्ड 8 को हराकर वार्ड 11 ने किया खिताब अपने नाम

तीर्थराज पुष्कर शीघ्र बनेगा अन्तर्राष्ट्रीय तीर्थ पर्यटन केन्द्र: लखावत
विजेता टीम ट्रॉफी के साथ 31 हजार का नगद पुरस्कार से सम्मानित
अजमेर, 12 नवम्बर। अजयमेरू जन कल्याण सेवा समिति, अजमेर के तत्वाधान में आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी-10 क्रिकेट महोत्सव 2025 के फाइनल मुकाबले में वार्ड 11 ने वार्ड 8 को 15 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। समापन समारोह में विजेताओं को नगद पुरस्कार व ट्रॉफियों के साथ सम्मानित किया गया, इस  महोत्सव में भाग लेने वाली सभी टीमों को भी पुरस्कार प्रदान किये गये।
समापान समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते हुए कहा कि शीघ्र ही तीर्थराज पुष्कर को अन्तर्राष्ट्रीय तीर्थ पयर्टन केन्द्र बनाने हेतु सरकारी योजनाओं की क्रियान्विति प्रारंभ होगी, इस अवसर पर उन्होनें कहा कि अजयपाल, जैन मुनि विद्यासागर एवं लोक देवता तेजाजी के परोनोमा बनाये जायेगें।
श्री लखावत ने खिलाड़ियों का आह्वान करते हुए कहा कि इस तरह के खेल आयोजन शहरों की पहचान बनते है तथा खेल आयोजनों के माध्यम से आपसी सदभावना का माहौल भी बनता है, सम्राट पृथ्वीराज चौहान जैसे महापुरूष की गाथाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर खेलों के साथ अन्य गतिविधियों को आयोजन किया जाना आवश्यक है। उन्होनें कहा कि खेल एकता का भाव सिखाता है, जहां खेल नियमों के अन्तर्गत अपनी श्रेष्ठता प्रदर्शन के अवसर मिलते है।
इससे पूर्व दयानंद महाविद्यालय के मैदान पर खेले गये फाइनल मुकाबलें में वार्ड 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया यह निर्णय उस समय सही साबित हुआ जब फैजान (48) तथा मौ. फैयाज (42) की आतिशी पारी की बदौलत निर्धारित 10 ओवरों में 114 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया इसके जवाब में वार्ड 8 की टीम अच्छी शुरूआत के बावजूद 5 विकेट खोकर 99 रन ही बना पाई। इस पारी में वाहिद हुसैन ने (51 रन) अच्छे खेल का प्रदर्शन किया लेकिन अपनी टीम की हार को टाल नहीं पाये।
मैन ऑफ दी मैच से यह हुए सम्मानित
सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी-10 क्रिकेट महोत्सव में मैन ऑफ दी मैच रहे जितेन्द्र, कालू, अर्पित, कुलदीप सिंह शेखावत, मो फ़य्याज, करण कश्यप, विक्रम कुमार, सैयद सैफ, रामअवतार, विवेक शर्मा, अक्षय पखरोत, आकाश गुर्जर, विकास महावर, नरेंद्र गुर्जर, दीपक बडोला, ईश्वर सिंह भाटी, मिलान, गीतांशु, फ्रैंक ब्रैन रोज़, कुशल चौहान, फैजान, विक्रम कुमार, सन्नी, खेमराज हटवाल, पिंटू, विक्की चित्तोरिया, राहुल अमीन, राहुल सिंधल, राहुल, तरूण चौधरी, रोज़, मिलान, दीपक, मो फ़य्याज, अनिल, शकीर, दीपक बरोला, हनी पखरोट, नोटी नवाब को सम्मानित किया।
समापन समारोह की अध्यक्षता नगर निगम अजमेर की महापौर श्रीमती ब्रजलता हाडा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में उप महापौर नीरज जैन, डॉ. मनोज बहरवाल (प्राचार्य एसपीसीजीसी), लक्ष्मीकरण शर्मा (प्राचार्य दयानन्द कॉलेज), उद्योगपति सीताराम गोयल, पवित्र कोठारी, अनिल आसनानी, राजा थारानी (सतगुरु समूह) एवं पुष्पेन्द्र चावला, लेखराज सिंह राठौड, भारतीय खेल प्राधिकरण के पूर्व क्रिकेट प्रशिक्षक अशोक गुप्ता, लेखराज राजौरिया उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आरंभ में समिति अध्यक्ष सम्पत सांखला ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए महोत्सव की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया कि यह महोत्सव 26 अक्टूबर से प्रारंभ होकर लगभग तीन सप्ताह तक विभिन्न मैदानों पर चला, जिसमें अजमेर शहर के विभिन्न वार्डों के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
महापौर श्रीमती ब्रजलता हाडा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच सिखाते हैं। इस तरह के आयोजनों से नगर के युवाओं में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार होता है। उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी। समारोह के विशिष्ट अतिथियों ने भी विजेताओं को शुभकामनाएं दीं और आयोजन समिति की सराहना करते हुए सोफिया कॉलेज, संस्कृति स्कूल, लॉरेन्स एंड मेयों, जीसीए, डीएवी कॉलेजो के प्राचार्य व संस्थापकों को खेल मैदान उपलब्ध कराने व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। समिति के मुख्य संरक्षक डॉ. प्रियशील हाड़ा ने बताया कि विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 31,000, उपविजेता टीम को 21,000 तथा ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त महोत्सव के श्रेष्ठ बल्लेबाज, गेंदबाज, क्षेत्ररक्षक को विशेष पुरस्कार दिए गए। नानकराम साइकिल वालों की ओर से मैन ऑफ द सीरीज को साइकिल भेंट की गई।
सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किए गए। साथ ही सेमीफाइनल मुकाबलों के विशेष पुरस्कार, प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच और तकनीकी समिति से जुड़े एम्पायर, स्कोरर, उद्घोषक व अन्य सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कंवल प्रकाश किशनानी ने किया व समिति की ओर से आंगुतकों व अतिथियों काएवं सहयोगियों का आभार संस्था महासचिव शैलेन्द्र सिंह परमार व्यक्त किया गया।
महोत्सव के स्टार खिलाड़ी
सम्पूर्ण क्रिकेट महोत्सव प्रतियोगिता में सर्वाधिक रन फैजान, सर्वाधिक विकेट मोहम्मद फैयाज, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक विशाल प्रजापति, व सेमीफाइनल प्रथम के बेस्ट बल्लेबाज फैजान, बेस्ट बॉलर मोहम्मद फैयाज, सेमीफाइनल द्वितीय में बेस्ट बल्लेबाज राहुल सिंधल व बेस्ट बॉलर दीपक बरोला रहे एवं प्रतियोगिता का मैन ऑफ द सीरीज मौहम्मद फैयाज रहे।
ऑफिशियल के रूप में यह हुए सम्मानित
सम्राट पृथ्वीराज चौहान टी-10 क्रिकेट महोत्सव में विनीत लोहिया, दीपेंद्र गौड़ (लोगी), बालेश गोहिल, सूर्यकांत पांडे, शिवदत्त पाराशर, एम्पायर में राजेश शर्मा, जॉन हावर्ड, बसंत यादव, वीरेंद्र, निखिल, फुक्लेश शर्मा, अखिलेश, अरुण, गट्टू (राहुल सिंगारिया), राजवीर, विनय डाबले व स्कोरर में वालेस हावर्ड, चिराग, शुभांशु, साहिल, चित्तरंजन को सम्मानित किया गया।
समापन समारोह के अवसर पर अनुज शर्मा, शैलेन्द्र सिंह परमार, सुमन साहू, जीवराज सिंह, घनश्याम सिंह चौहान, मनीष भडाना, अरूण शर्मा अशोक सोनी, अमृत लाल नाहरिया, दुर्गा प्रसाद शर्मा, पुरषोत्तम तेजवानी, देवदत्त डाबरा, हेमलता डाबरा, भूपेन्द्र राणावत, रमेश एच लालवानी, हरीश शर्मा, मुकेश शर्मा, कुलदीप सिंह, पृथ्वी सिंह, उमेश गर्ग, तपन मंडल, हुकुम सिंह वर्मा, देवकरण फूलवारी, श्रीमती यशोदा सोनी, सत्यनारायण भंसाली, रामस्वरूप कुडी, किशोर मारोठिया, रविन्द्र सिंह भाटी, आदि उपस्थित थे।
शैलेन्द्र सिंह परमार
महासचिव
9828191081

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!